सरायकेला: लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर और कामगार हुए हैं. ऐसे में उनके घरों तक सरकार या सामाजिक संगठनों के सहयोग से राशन और भोजन तो पहुंचाया जा रहा है. लेकिन इनके छोटे नवजात बच्चों को संपूर्ण पोषाहार नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कुछ समाजसेवियों ने जरूरतमंद और असहाय लोगों के मासूम बच्चों को शिशु आहार और संपूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
जिले के नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में वरीय कांग्रेसी नेता योगेंद्र शर्मा ने लॉकडाउन में असहाय लोगों के मासूम बच्चों को शिशु आहार उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने सभी वार्डों में चिन्हित कर जरूरतमंद लोगों के छोटे और नवजात शिशुओं के बीच पोषाहार वितरण का कार्य प्रारंभ किया है. इस अभियान की शुरुआत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 से की गई, जहां सैकड़ों नवजात शिशु और उनके माताओं के बीच शिशु पोषाहार का वितरण किया गया. इस अभियान की शुरुआत करते हुए वरीय कांग्रेस नेता और समाजसेवी योगेंद्र शर्मा ने कहां की लॉकडाउन में मजदूर, कामगार, किसान और ठेला खोमचा लगाकर रोजाना पेट पालने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- विधायक भानू प्रताप शाही ने कोविड-19 एप को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर किया कमेंट, कहा- खुलता नहीं है एप
हालांकि, सरकार और सामाजिक संगठन तो जरूरतमंद लोगों तक भोजन और राशन लगातार उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन इन अबोध बालकों की सुध ना तो सरकार ने ली है ना ही किसी सामाजिक संगठन ने, ऐसे में इनके मन में ख्याल आया कि चिन्हित कर जरूरतमंद लोगों के नवजात शिशुओं को संपूर्ण पोषाहार पूरे लॉकडाउन के दौरान निरंतर उपलब्ध कराया जाए.