सरायकेला: जिले के कुकडु हाट बाजार में 5 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या 14 जून को नक्सलियों ने कर दी थी. इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता तबरक अंसारी के घर शनिवार को कुर्की की गई. तबरक अंसारी मोस्ट वांटेड नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का करीबी माना जाता है. बताया जा रहा है कि तबरक अंसारी महाराज प्रमाणिक दस्ते को विस्फोटक और हथियार उपलब्ध कराता है.
ईचागढ़ प्रखंड के बांधडीह निवासी तबरक अंसारी के घर की पुलिस ने शनिवार को कुर्की की. इस दौरान पुलिस को घर में कुछ नहीं मिला. कुर्की के पहले गांव में डुगडुगी भी बजाई गई. आरोपित को हाजिर होने की अपील की गई. अब तक इस मामले में 8 नक्सली पकड़े जा चुके हैं.
कुकडु हाट बाजार में हुई घटना की योजना नक्सली रमेश उर्फ अनल ने बनाई थी. इसमें महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, अतुल, टीपू उर्फ टीपुरा, बुधराम मार्डी, रामू उर्फ रामनरेश लोहार, श्रीराम मांझी और दस्ते के 21 से 25 सदस्यों ने अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने से पहले इनलोगों ने पुलिस गतिविधियों की रेकी कराई थी. इसके बाद घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की गई. इस घटना में शामिल सुनील तुड़, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी, रामू लोहरा और आलमगीर अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एसपी कार्तिक एस ने फोन पर बताया कि तबरक अंसारी अफीम का धंधा करता है. कुकडु की घटना को अंजाम देने के लिए महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, अनल के साथ मिलकर सभी नक्सलियों को एकत्रित करते हुए बाइक की व्यवस्था कराई थी. वहीं, मुख्य साजिशकर्ता तबरक अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है.