ETV Bharat / state

सरायकेला: घोर नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंचे डीजीपी, ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं - नीरज सिन्हा

झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने सरायकेला-खरसंवा जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और आम लोगों की समस्याएं सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

seraikela
डीजीपी ने गांवों का किया दौरा
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:49 PM IST

सरायकेला: झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने सरायकेला-खरसंवा जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा, कंदराकुटी, अरहंगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालाम बारीडीह आदि गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ जनता दरबार किया गया. जनता दरबार के दौरान उन्होने आम ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

ये भी पढ़े- नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण से वैज्ञानिक चिंतित, जलीय जीव-जंतु के अस्तित्व पर खतरा

लोगों ने पुलिस महानिदेशक को बताई समस्याएं

जनता दरबार के दौरान कोविड शर्तो एवं निर्देशों का पालन किया गया. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया. जनता दरबार में आम ग्रामीणों ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसांवां, आदि ग्रामों में जाने के लिए सड़कों की खराब हालत और पुल नहीं होने की समस्या, चिकित्सा और शिक्षा की व्यवस्थाएं अपने ग्रामों में न होकर दूर स्थानों पर होने, पेयजल और कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने, चेक डैम और चापाकल की मांग, मोबाइल नेटवर्क न होने आदि समस्याओं से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को अवगत कराया.

सम्बंधित विभागों से बात कर होगा समाधान

पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कराया जायगा. पुलिस के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने आम ग्रामीणों के बीच साड़ी, धोती, कॉपी एवं कलम का वितरण किया और विभिन्न फुटबॉल टीमों को जर्सी, पैन्ट, फुटबॉल आदि भेंट की.

सरायकेला: झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने सरायकेला-खरसंवा जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा, कंदराकुटी, अरहंगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालाम बारीडीह आदि गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ जनता दरबार किया गया. जनता दरबार के दौरान उन्होने आम ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

ये भी पढ़े- नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण से वैज्ञानिक चिंतित, जलीय जीव-जंतु के अस्तित्व पर खतरा

लोगों ने पुलिस महानिदेशक को बताई समस्याएं

जनता दरबार के दौरान कोविड शर्तो एवं निर्देशों का पालन किया गया. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया. जनता दरबार में आम ग्रामीणों ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसांवां, आदि ग्रामों में जाने के लिए सड़कों की खराब हालत और पुल नहीं होने की समस्या, चिकित्सा और शिक्षा की व्यवस्थाएं अपने ग्रामों में न होकर दूर स्थानों पर होने, पेयजल और कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने, चेक डैम और चापाकल की मांग, मोबाइल नेटवर्क न होने आदि समस्याओं से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को अवगत कराया.

सम्बंधित विभागों से बात कर होगा समाधान

पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कराया जायगा. पुलिस के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने आम ग्रामीणों के बीच साड़ी, धोती, कॉपी एवं कलम का वितरण किया और विभिन्न फुटबॉल टीमों को जर्सी, पैन्ट, फुटबॉल आदि भेंट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.