सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी देबू अग्रवाल के लापता बेटे मनीष अग्रवाल का 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. सका है, इसी को लेकर आज (1 अक्टूबर) मनीष अग्रवाल के परिजनों ने थाने का घेराव किया और पुलिस को विफल बताते हुए जल्द से जल्द मनीष की बरामदगी की मांग की.
ये भी पढ़ें- रांची में जमीन कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीण एसपी का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार
परिजनों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
थाने के घेराव कर रहे मनीष की मां ने बेटे के नहीं मिलने पर पुलिस कर्मियों के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से पुलिस कर्मियों को इस संबंध में निर्देश देने की गुहार लगाई है. बता दें कि मनीष के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में व्यवसायी वर्ग से जुड़े महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे.
पुलिस ने दिया आश्वासन
घेराव कर रहे परिजनों को पुलिस की तरफ से सुराग मिलने पर मनीष अग्रवाल को बरामद करने का आश्वासन दिया गया. पुलिस के मुताबिक जैसे ही मनीष के बारे में कुछ भी सुराग हाथ लगेगा उसे पुलिस बरामद कर परिजनों को सौंप देगी. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता मनीष अग्रवाल की बरामदगी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
विरोध में बाजार रखा गया बंद
व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल के लापता होने से कारोबारी समुदाय में गुस्सा है. घटना के विरोध में आज शहर की प्रमुख दुकानों को बंद रखा गया. बता दें कि 9 दिन पहले लापता मनीष घर से डॉक्टर के यहां जाने की बात कहकर बाहर निकला था. लेकिन तब से वो वापस घर नहीं लौटा है. थाने में लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से परिजन प्रदर्शन करने को विवश हो गए हैं.