सरायकेला: जिले में आदित्यपुर क्षेत्र में राममड़ैया बस्ती के समीप जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड के अंतर्गत रेलवे कंस्ट्रक्शन का काम आदित्यपुर स्थित केसरी गैस एजेंसी के ठीक सामने चल रहा था. वहीं पर कुछ लोगों ने पहले तो मजदूरों को काम करने से मना किया, लेकिन उसके बावजूद मजदूरों ने काम बंद नहीं किया तो गाली-गलौच करने लगे और गोलियां चलाई. गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी. मजदूर बाल-बाल बच गए. अपराधियों का निशाना चूक गया.
ये भी पढ़ें: किर्गिस्तान से हजारीबाग आए 2 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
मजदूरों के बगल से गोली निकल गई. वहीं अज्ञात अपराधियों ने बम भी फेंका. बम फेंकने के निशान घटनास्थल पर देखे जा सकते हैं. इस घटना के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घटना के बाद मजदूर घटनास्थल से भागे नहीं हैं, कार्यस्थल पर ही हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आदित्यपुर, आरआईटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है कि गोली आखिर चलाई किसने है. दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से ये साफ बयां होता है कि अपराधियों में अब प्रशासन का भी भय नहीं रह गया है. ऐसे अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.