ETV Bharat / state

Seraikela News: निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं को पीटने का आरोप, हंगामा करने पर चेयरमैन ने अभिभावक को जबरन खींचकर किया बाहर

सरायकेला में छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है. गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित निजी विद्यालय की प्रिंसिपल पर छात्राओं को पीटने का आरोप लगा है. इसको लेकर परिजनों के हंगामा करने पर स्कूल चेयरमैन ने महिला अभिभावक को जबरन खींचकर बाहर निकाल दिया.

Crime private school principal accused of beating girl students in Seraikela
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 10:14 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित निजी विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा अनुशासनहीनता मामले को लेकर छात्राओं की पिटाई और शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर स्कूल की तीन छात्राओं ने प्रिंसिपल बंदना सिंहराय पर क्लासरूम में सभी छात्राओं के सामने पीटने का आरोप लगाया है. छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

इस बीच स्कूल के चेयरमैन श्रीराम यादव द्वारा महिला अभिभावक को समझाने-बुझाने के दौरान हाथ खींचकर जबरन कमरे से बाहर निकाल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया स्थित निजी विद्यालय में छात्राओं के शौचालय में शिक्षिकाओं के विरुद्ध गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था. जिसकी शिकायत एक छात्रा द्वारा स्कूल प्रिंसिपल वंदना सिंहराय से की गई. जिस पर प्रिंसिपल ने छात्रा को मोबाइल देकर दीवार पर लिखे शब्दों की तस्वीर खींचकर लाने को कहा. छात्रा जब तस्वीर लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची तो प्रिंसिपल द्वारा चोटी खींचकर छात्रा के साथ मारपीट की गई. मामले में दो अन्य छात्राओं को आरोपी बताते हुए उनकी भी पिटाई की गई. इधर घटना की जानकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा अपने परिजनों को दी गई. जिसके बाद स्कूल पहुंचे परिजनों ने खूब हंगामा किया.

छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार- चेयरमैनः इस मामले को लेकर स्कूल के चेयरमैन श्रीराम यादव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने छात्रों के साथ पिटाई किए जाने मामले को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर रहे थे, जिन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया है. इधर महिला अभिभावक को जबरन हाथ पड़कर खींचते हुए कमरे से बाहर निकालने के आरोप पर इन्होंने कहा कि उक्त महिला उनकी बहन हैं. इसलिए उन्होंने उन्हें पकड़ कर बाहर निकाला ताकि माहौल शांत हो सके. ये पूरा मामला सरायकेला जिला प्रशासन तक पहुंच गया है, जिसकी आगे जांच हो सकती है.

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित निजी विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा अनुशासनहीनता मामले को लेकर छात्राओं की पिटाई और शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर स्कूल की तीन छात्राओं ने प्रिंसिपल बंदना सिंहराय पर क्लासरूम में सभी छात्राओं के सामने पीटने का आरोप लगाया है. छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

इस बीच स्कूल के चेयरमैन श्रीराम यादव द्वारा महिला अभिभावक को समझाने-बुझाने के दौरान हाथ खींचकर जबरन कमरे से बाहर निकाल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया स्थित निजी विद्यालय में छात्राओं के शौचालय में शिक्षिकाओं के विरुद्ध गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था. जिसकी शिकायत एक छात्रा द्वारा स्कूल प्रिंसिपल वंदना सिंहराय से की गई. जिस पर प्रिंसिपल ने छात्रा को मोबाइल देकर दीवार पर लिखे शब्दों की तस्वीर खींचकर लाने को कहा. छात्रा जब तस्वीर लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची तो प्रिंसिपल द्वारा चोटी खींचकर छात्रा के साथ मारपीट की गई. मामले में दो अन्य छात्राओं को आरोपी बताते हुए उनकी भी पिटाई की गई. इधर घटना की जानकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा अपने परिजनों को दी गई. जिसके बाद स्कूल पहुंचे परिजनों ने खूब हंगामा किया.

छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार- चेयरमैनः इस मामले को लेकर स्कूल के चेयरमैन श्रीराम यादव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने छात्रों के साथ पिटाई किए जाने मामले को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर रहे थे, जिन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया है. इधर महिला अभिभावक को जबरन हाथ पड़कर खींचते हुए कमरे से बाहर निकालने के आरोप पर इन्होंने कहा कि उक्त महिला उनकी बहन हैं. इसलिए उन्होंने उन्हें पकड़ कर बाहर निकाला ताकि माहौल शांत हो सके. ये पूरा मामला सरायकेला जिला प्रशासन तक पहुंच गया है, जिसकी आगे जांच हो सकती है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.