सरायकेला: कांग्रेस ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार की शाम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक के पास से मशाल जुलूस निकाला. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम और कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने और मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में ये जुलूस निकाला गया.
यह भी पढ़ें: जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत कांग्रेस ने निकाला मशाल शांति मार्च, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान हाथों में मशाल लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आकाशवाणी होते हुए शेरे पंजाब चौक पहुंचे. इसके बाद वे वापस आकाशवाणी लौट गए. इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये. कांग्रेस जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करके देश में अघोषित रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी है, जिसका कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक प्रतिकार करेगी.
मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा: जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं होती है, तब तक कांग्रेस पार्टी कोल्हान और सरायकेला की सड़कों पर मोदी सरकार के खिलाफ अपना उलगुलान जारी रखेगी. कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाही रवैया से पूरा देश परेशान है. देश का नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं सबके सब मोदी सरकार की तुगलकी फरमान के कारण आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी परितोष सिंह, प्रिंस सिंह, प्रदेश सचिव सुरेशधारी, प्रमोद सिंह, श्रीराम ठाकुर, समरेंद्र तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, विनोद प्रधान, सपन प्रधान, खिरोद सरदार, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जीपा लाल मुंडा, राज बागची, रामा शंकर पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार वत्स, कुणाल राय, मुकेश श्रीवास्तव, पवन कुमार तिवारी, संदीप गोप, प्रकाश मंडल, रिजवान खान, कमल नयन, प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, बृजेश सिंह, दयानंद सिंह, बुधराम बेसरा आदि उपस्थित थे.