सरायकेला: जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सामरन और सिंधुकोपा के बीच पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर ने ऑनलाइन किया था, जिसके बाद स्थानीय विधायक दशरथ गगराई ने भी पुल के शिलान्यास किया. पुल का शिलान्यास होने से बनही खरकई नदी के दोनों हिस्सों में स्थित दर्जनों गांव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई.
पुल नहीं रहने के कारण लोगों को 15 से 20 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी. वहीं, बरसात के दिनों में यहां के लोगों को काफी मुसीबत भी झेलनी पड़ती थी. इस पुल के शिलान्यास से लोग काफी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें:- इंटरनेट पर वीडियो देख इस झारखंड वासी को मिली मोती बोने की प्रेरणा
पुल के शिलान्यास का क्रेडिट लेने की होड़ भी मची है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पुल का ऑनलाईन शिलान्यास किया. वहीं, खरसांवा विधायक दशरथ गागराई कई किलोमीटर की रैली निकालकर शिलान्यास स्थल पर पहुंचे और पुल का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से चुनाव के समय ही इस पुल का वादा किया था.