सरायकेला: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के पड़ाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को जिले के राजनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने साढे़ 4 सालों में 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाई है.
गांवों में लगेगी स्ट्रीट लाइट
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि वे शहर के तर्ज पर गांवों में भी दिसंबर तक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू करवाएंगे, साथ ही पहाड़ी इलाकों में सोलर बिजली पहुंचाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पेबर्स ब्लॉक की सड़कों का निर्माण गावों में शुरू कर दिया गया है. इस दौरान खरसावां शहीद स्थल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने झामुमो के मंत्री रहे चंपई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता मिलने के बावजूद भी शहीद स्थल पर ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में पाए गए डेंगू के 219 मरीज, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता
संथाली भाषा का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसी गरीब आदिवासियों की जमीन नहीं हड़पी है, जबकि झामुमो के नेताओं पर सीएनटी और एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर गरीब आदिवासियों की जमीन लूटने का आरोप है. उन्होंने गुरुजी और हेमंत सोरेन पर सीधा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन-तीन मुख्यमंत्री संथाल समुदाय के होने के बावजूद किसी ने संथाली भाषा के विकास पर भी ध्यान नहीं दिया.