सरायकेला: वैश्विक संकट कोरोना वायरस एक ओर जहां पूरी दुनिया त्राहिमाम में है. हर दिन इस संकट से निजात पाने की कवायद में वैज्ञानिक और चिकित्सा जगत जुटा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ जिले के औद्योगिक नगरी आदित्यपुर के उद्यमी भी अब सब कामों को छोड़कर कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी में जुट गए है. जहां औद्योगिक सेक्टर स्थित एक केमिकल्स लिमिटेड कंपनी ने एक ऑटोमेटिक मशीन डिजाइन की है.
यह एक ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन है. जिसे डायरेक्टर साहिल धानुका ने बिना मुनाफा कमाए लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. यह सेनेटाइजर मशीन ऑटोमेटिक टेक्निक से काम करता है, जिसे आप बिना हाथ लगाए केवल अपने पैरों से इस मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे पहले चरण में कंपनी बीस पीस मशीन सीएसआर के तहत सरकारी दफ्तरों और थानों को उपलब्ध करा रही है. वहीं, कंपनी के इस प्रयासों की सभी ओर सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: दिमाग के अंदर घुसा कोरोना! लोग भीतर से हो रहे बीमार
कंपनी का दावा है कि बहुत जल्द इसे बाजार में भी उतारेंगे. साथ ही कंपनी प्रबंधन ने साफ कर दिया है, कि इस मशीन के एवज में लोगों से केवल लागत मूल्य ही लिया जाएगा मुनाफा की कोई बात नहीं होगी. कंपनी की ओर से जियाडा परिसर में भी यह मशीन लगाया गया है. जहां जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक रंजना मिश्रा ने कंपनी के प्रयासों की सराहना की है.