ETV Bharat / state

सरायकेला में सीमेंट व्यवसायी की निर्मम हत्या, पहले मारी गोली, फिर पत्थर से कुचला - Kudarsahi village of Seraikela police station area

सरायकेला थाना क्षेत्र में सोमवार की रात सीमेंट दुकानदार आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा, फिर पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Cement shopkeeper shot dead in Seraikela
सरायकेला में सीमेंट दुकानदार की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 12:43 PM IST

सरायकेलाः जिले के कुदरसाही गांव में सीमेंट दुकानदार आशीष की गोली मारने के बाद पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गये. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा तो पूरे इलाके में हड़कप मच गया. शव की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंःयुवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष अपने मां-बाप से अलग सोनाडीह गांव में रह रहा था और सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क पर उसकी सीमेंट की दुकान है. आशीष की बहन सुकमती बान सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर महेंद्र रौतिया के साथ विवाद हुआ था. सोमवार की देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला. वहीं, मंगलवार की सुबह उसका शव मिला.

ग्रामीणों ने सुनी गोली चलने की आवाज

थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक को गोली मारने के साथ साथ पत्थर से भी कुचला गया है. घटनास्थल से पत्थर भी मिला है. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन आशीष को गोली मारने की आशंका नहीं थी.

सरायकेलाः जिले के कुदरसाही गांव में सीमेंट दुकानदार आशीष की गोली मारने के बाद पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गये. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा तो पूरे इलाके में हड़कप मच गया. शव की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंःयुवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष अपने मां-बाप से अलग सोनाडीह गांव में रह रहा था और सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क पर उसकी सीमेंट की दुकान है. आशीष की बहन सुकमती बान सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर महेंद्र रौतिया के साथ विवाद हुआ था. सोमवार की देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला. वहीं, मंगलवार की सुबह उसका शव मिला.

ग्रामीणों ने सुनी गोली चलने की आवाज

थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक को गोली मारने के साथ साथ पत्थर से भी कुचला गया है. घटनास्थल से पत्थर भी मिला है. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन आशीष को गोली मारने की आशंका नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.