सरायकेलाः जिले के कुदरसाही गांव में सीमेंट दुकानदार आशीष की गोली मारने के बाद पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गये. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा तो पूरे इलाके में हड़कप मच गया. शव की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंःयुवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष अपने मां-बाप से अलग सोनाडीह गांव में रह रहा था और सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क पर उसकी सीमेंट की दुकान है. आशीष की बहन सुकमती बान सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर महेंद्र रौतिया के साथ विवाद हुआ था. सोमवार की देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला. वहीं, मंगलवार की सुबह उसका शव मिला.
ग्रामीणों ने सुनी गोली चलने की आवाज
थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक को गोली मारने के साथ साथ पत्थर से भी कुचला गया है. घटनास्थल से पत्थर भी मिला है. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन आशीष को गोली मारने की आशंका नहीं थी.