ETV Bharat / state

सरायकेला में राम मंदिर के भूमिपूजन का जश्न, लोगों ने मनाई दीपावली

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:38 PM IST

सरायकेला-खरसावां में राम के मंदिर की भूमिपूजन की खुशी में लोगों ने दीप जलाया और पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की. इस दौैरान मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था.

सरायकेला में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न
सरायकेला में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न

सरायकेला: अयोध्या में श्रीराम के मंदिर की भूमिपूजन की खुशी हर तरफ देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां के मनुटोला स्थित राम मंदिर, बजरंगबली मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कुदरशाही शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, राजबंध बजरंगबली मंदिर, कुचाई दुर्गा मंदिर में लोगों ने दीप जलाए और पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना भी की गई. इस दौैरान मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया भी गया था.

हवन का किया गया आयोजन

7 पीढ़ी और 500 साल के इंतजार का पल समाप्त होने और अयोधा में श्रीराम मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन होने की खुशी में भोला अखाड़ा परिसर (वार्ड संख्या-30) में हवन, अष्टयाम और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हुए.

ये भी पढ़ें- गुमला: प्रभु श्रीराम से जुड़ी है पंपापुर की कहानी, जहां रहते थे वानरराज सुग्रीव

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर ठाकुर लालबाबू सिंह, राकेश प्रसाद, मनोज राय, संतोष पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, निशू नारायण, अमितेश अमर, विजय, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.

सरायकेला: अयोध्या में श्रीराम के मंदिर की भूमिपूजन की खुशी हर तरफ देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां के मनुटोला स्थित राम मंदिर, बजरंगबली मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कुदरशाही शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, राजबंध बजरंगबली मंदिर, कुचाई दुर्गा मंदिर में लोगों ने दीप जलाए और पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना भी की गई. इस दौैरान मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया भी गया था.

हवन का किया गया आयोजन

7 पीढ़ी और 500 साल के इंतजार का पल समाप्त होने और अयोधा में श्रीराम मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन होने की खुशी में भोला अखाड़ा परिसर (वार्ड संख्या-30) में हवन, अष्टयाम और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हुए.

ये भी पढ़ें- गुमला: प्रभु श्रीराम से जुड़ी है पंपापुर की कहानी, जहां रहते थे वानरराज सुग्रीव

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर ठाकुर लालबाबू सिंह, राकेश प्रसाद, मनोज राय, संतोष पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, निशू नारायण, अमितेश अमर, विजय, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.