पलामूः जिला के हैदर नगर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन यात्रा 2 अक्तूबर तक चलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया था. शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद ने इसे लूट का अड्डा बना दिया.
उन्होंने कहा कि सरकारें जन कल्याण के लिए बनती हैं, मगर यहां जिहादी कल्याण के लिए काम हो रहा है. संथाल में ट्राइबल की जनसंख्या 42 प्रतिशत से 28 प्रतिशत हो गई. बांग्लादेशियों को बाहर निकलना है तो झारखंड से जेएमएम, राजद और कांग्रेस की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना होगा. भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना है, जमीन घोटाला, मनरेगा घोटाला टेंडर घोटाला, खनिज घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला करने वालों को जेल के पीछे डालना है तो गठबंधन की सरकार को हटाना होगा और डबल इंजन की सरकार बनानी होगी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह कश्मीर में शांति कायम करने में मोदी सरकार ने 370 धारा खत्म किया. उसी तरह राज्य से उग्रवाद का सफाया भाजपा की सरकार करेगी. उन्होंने बीच बीच में भारत माता की जय के नारे लगाए. उन्होंने एक और नारा लगाया न साहब न कहब, बदल के रहब, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने दोहराया. उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर तक इस परिवर्तन यात्रा को सफल करना है और दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर ऐसा स्वच्छता अभियान चलाना है कि इस भ्रष्ट सरकार का सफाया हो जाए. कार्यक्रम में पलामू सांसद वीडी राम, चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः
अनुराग ठाकुर का झारखंड दौरा, हुसैनाबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल - Anurag Thakur