सरायकेला: कोरोना का असर लगातार छात्रों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के फाइनल सेमेस्टर के छात्र कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए, लेकिन फाइनल सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट आने से छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट का रास्ता भी साफ हो गया है. अब छात्र विभिन्न कंपनियों में कैंपस में सिलेक्ट होने के बाद नौकरियां पाने में सफल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में 5 और 6 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप, मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सुधार और हटाने का होगा कार्य
एक हफ्ते में छात्रों को मिल जाएगा फाइनल रिजल्ट
29 नवंबर को प्रकाशित हुए पॉलिटेक्निक फाइनल सेमेस्टर छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद छात्रों के दावे और आपत्ति संबंधित मामलों को लेकर एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिनमें रिजल्ट से संबंधित त्रुटियों को दूर कर लिया जाएगा. इसके बाद सभी छात्रों को फाइनल रिजल्ट हार्ड कॉपी प्राप्त हो सकेगा.
मेटालर्जी और मैकेनिकल स्ट्रीम के छात्रों का सर्वाधिक सिलेक्शन
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी मुजाहिद इस्लाम ने बताया कि इस साल भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेटालर्जी और मैकेनिकल स्ट्रीम के सर्वाधिक छात्रों का केंपस सिलेक्शन हुआ है. इसके तहत टाटा स्टील, टाटा पावर, जिंदल, एसआर मित्तल समेत अन्य कंपनियों ने छात्रों का कैंपस सिलेक्शन के तहत प्लेसमेंट किया है.