सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी से सरायकेला विधानसभा सीट के प्रत्याशी गणेश महली पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. पिछले चुनाव में महज 1152 वोट से हार चूके थे. वहीं, इस बार चुनाव में जीत को लेकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके लिए एक जादूगर को बुलाकर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की.
गणेश महली ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक जादूगर को बुलाया है जो भाजपा के समर्थन में पूरे विधानसभा क्षेत्र खासकर ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर अपने जादू कला का प्रदर्शन किया. यह जादूगर अपने नायाब जादू कला के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचता है और रह-रहकर बीच में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को भी बताते हुए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करता है.
कोई दैविक शक्ति नहीं, कला और मनोरंजन है जादू
महाराष्ट्र के वर्धा जिले से आए जादूगर मोहम्मद वारिस से पूछे जाने पर बताया कि इनके पास कोई दैविक शक्ति नहीं है. बल्कि जादू तो एक कला है और कुछ हद तक हाथ की सफाई भी. जिसके माध्यम से यह वोटरों का मनोरंजन करते हुए उन्हें पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करते हैं. जादूगर मोहम्मद वारिस ने बताया कि पेट के खातिर ये उन राज्यों में जाते हैं जहां चुनाव होने वाले होते हैं और फिर यह पार्टी और प्रत्याशी से संपर्क कर उनके पक्ष में जादू के माध्यम से वोट का प्रचार करते हैं. इन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जादू और मनोरंजक खेल लोगों को लुभाता है, नतीजतन लोग इनके तरफ खींचे चले आते हैं.
ये भी देखें- रांची विधानसभा सीट से झारखंड चेंबर के सदस्य पवन शर्मा ने किया नॉमिनेशन, कहा- राज्य की BJP सरकार ने किया मजबूर
वहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी बताया कि शहरी वोटरों की अपेक्षा ग्रामीण वोटर खेल और जादू से काफी प्रभावित होते हैं और निश्चित तौर पर इन जादूगरों के नायाब कला का इन्हें फायदा मिलेगा. वहीं इसके अलावा पार्टी के प्रत्याशी नुक्कड़ नाटक जैसे अन्य समूह का भी सहारा चुनाव में लेते हैं.