सरायकेला: जमशेदपुर में भाजपा नेता अभय सिंह समेत हिंदूवादी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर सरायकेला जिला भाजपा कमेटी द्वारा शुक्रवार को विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर पुलिस प्रशासन के साथ सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा और बजरंग दल जैसे तमाम हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को जबरन टारगेट किया जा रहा है. जमशेदपुर के शास्त्री नगर में घटित हुई घटना में भाजपा नेता शामिल नहीं थे. बावजूद इसके साजिश के तहत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. पार्टी इसे लेकर लंबी लड़ाई लड़ेगी. बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब राज्य में भाजपा सरकार बनी है, तब तक राज्य अमन -चैन से रहा है. किसी भी हिंदू के त्यौहार में कोई उपद्रव फसाद नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही राज्य में हेमंत सरकार का गठन हुआ है, लगातार हिंसक झड़प दंगे और फसाद की घटनाएं होती रहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया.
'हड़िया बेचने वाली महिलाओं को सरकार करें शराब दुकान आवंटन': धरना को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा, उन्हें अंत में होटवार जेल ही जाना है. उन्होंने कहा कि बालू, पत्थर, खनिज और शराब के व्यवसाय में राज्य के बाहर से आए पूंजीपतियों का पैसा लग रहा है. यदि यह सरकार आदिवासी -मूलवासियों की हितेषी है तो सड़क किनारे हड़िया बेचकर गुजारा करने वाली महिलाओं को सरकारी शराब दुकान आवंटित कर दे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और राजस्व भी प्राप्त होगा.
ये रहे मौजूद: धरना कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा नेता जेबी तुबिद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सरायकेला जिला अध्यक्ष विजय महतो, बढ़कुंवर गागराई, भाजपा सिमडेगा प्रभारी शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, रमेश हांसदा, उदय सिंह देव, सुनील श्रीवास्तव, सरायकेला नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, डिप्टी मेयर अमित सिंह, बास्को बेसरा, सतीश पूरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.