सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने में माहिर शातिर चोर को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ के दौरान बाइक चोर ने बताया कि अंतर जिला में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था.
पुलिस की गिरफ्त में आए चोर का नाम संजीव चालक बताया जा रहा है, तो पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम का रहने वाला है. बताया जाता है कि यह जमशेदपुर और सरायकेला से हुई गाड़ियों की चोरी को पश्चिम बंगाल में खपाता था. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अगस्त 2017 को जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र निवासी रेमथ कुमार सिंह की चोरी हुए मोटरसाइकल मामले में में पुलिस ने 28 अगस्त 2017 को देवदास मुखी, रवि लोहार और सूरज बहादुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. रिमांड पर लेने पर तीनों अपराधियों ने संजीव चालक के माध्यम से चोरी की गाड़ियों को खपाने का खुलासा किया था.
ये भी पढ़े- पैसों की लेनदेन का थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SSP ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
आदित्यपुर पुलिस लंबे समय से संजीव चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संजीव के खिलाफ झाड़ग्राम और आदित्यपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं.