ETV Bharat / state

सरायकेला: ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विद्युत वितरण की होगी शुरुआत, योजना पर चल रहा निर्माण कार्य - सरायकेला में विद्युत् आच्छादन योजना

सरायकेला के आसपास के क्षेत्र में झारखंड राज्य विद्युत अच्छादन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विद्युत वितरण की शुरुआत होगी. इस योजना पर निर्माण कार्य चल रहा है.

Better electricity distribution will start in rural areas at seraikela
सरायकेला में बिजली वितरण
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:58 AM IST

सरायकेला: झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विद्युत वितरण व्यवस्था की शुरुआत कर रही है. इसके तहत झारखंड राज्य विद्युत आच्छादन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी. महत्वाकांक्षी प्रस्तावित योजना पर निर्माण कार्य चल रहा है. सरायकेला और इससे सटे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आच्छादन योजना से ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को विद्युत से आच्छादित करना है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नए सब स्टेशन यानी विद्युत उप केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही नए ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरण भी स्थापित होंगे. जिससे गांव तक बेहतर विद्युत आपूर्ति हो सके.

देखें पूरी खबर
तीन नए विद्युत उपकेंद्र होंगे स्थापित

झारखंड राज्य विद्युत आच्छादन योजना के तहत तीन नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाने हैं. जहां से उच्च क्षमता के साथ है विद्युत वितरण ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किया जा सकेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि उक्त योजना में दो एजेंसी के सहयोग से कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत एचसीएल इंडिया के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन किसी कारणवश एचसीएल इंडिया ने कार्य पूरा नहीं किया है. नतीजतन विभाग ने उक्त योजना को लेकर दोबारा से टेंडर किया है. जिसमें यूवीटेक नामक कंपनी को दोबारा से प्रस्तावित योजना को लेकर कार्य आवंटित किया गया है.

ये भी देखें- लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट, झारखंड और बिहार बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

ग्रामीण क्षेत्र के 100 फीसदी घरों तक पहुंचानी है बिजली

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों को विद्युत वितरण से जोड़ा जाना है. योजना को लेकर नए सिरे से विद्युत तार बिछाने से लेकर नए पावर ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पहले से विद्युत आपूर्ति हो रही है वहां क्वालिटी बिजली उपलब्ध कराने को लेकर सभी उपकरण बदले जाएंगे. झारखंड राज्य विद्युत आच्छादन योजना का उद्देश्य नए सिरे से आधुनिक तरीके से गांव को बिजली आपूर्ति किए जाने की है.

सरायकेला: झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विद्युत वितरण व्यवस्था की शुरुआत कर रही है. इसके तहत झारखंड राज्य विद्युत आच्छादन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी. महत्वाकांक्षी प्रस्तावित योजना पर निर्माण कार्य चल रहा है. सरायकेला और इससे सटे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आच्छादन योजना से ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को विद्युत से आच्छादित करना है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नए सब स्टेशन यानी विद्युत उप केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही नए ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरण भी स्थापित होंगे. जिससे गांव तक बेहतर विद्युत आपूर्ति हो सके.

देखें पूरी खबर
तीन नए विद्युत उपकेंद्र होंगे स्थापित

झारखंड राज्य विद्युत आच्छादन योजना के तहत तीन नए विद्युत उपकेंद्र बनाए जाने हैं. जहां से उच्च क्षमता के साथ है विद्युत वितरण ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किया जा सकेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि उक्त योजना में दो एजेंसी के सहयोग से कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत एचसीएल इंडिया के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन किसी कारणवश एचसीएल इंडिया ने कार्य पूरा नहीं किया है. नतीजतन विभाग ने उक्त योजना को लेकर दोबारा से टेंडर किया है. जिसमें यूवीटेक नामक कंपनी को दोबारा से प्रस्तावित योजना को लेकर कार्य आवंटित किया गया है.

ये भी देखें- लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट, झारखंड और बिहार बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

ग्रामीण क्षेत्र के 100 फीसदी घरों तक पहुंचानी है बिजली

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों को विद्युत वितरण से जोड़ा जाना है. योजना को लेकर नए सिरे से विद्युत तार बिछाने से लेकर नए पावर ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पहले से विद्युत आपूर्ति हो रही है वहां क्वालिटी बिजली उपलब्ध कराने को लेकर सभी उपकरण बदले जाएंगे. झारखंड राज्य विद्युत आच्छादन योजना का उद्देश्य नए सिरे से आधुनिक तरीके से गांव को बिजली आपूर्ति किए जाने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.