सरायकेला: झारखंड में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन सरायकेला खरसावां जिला में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज भी सरकारी होर्डिंग पर विराजमान हैं. वैसे यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड के पास लगे होर्डिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बैनर और पोस्टर लगा हुआ था.
इधर, एक बार फिर से आदित्यपुर थाना अंतर्गत ऑटो क्लस्टर के समीप बने साइन बोर्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का प्रचार वाला बैनर लगा हुआ है. बता दें कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जो टाटा को कांड्रा, सरायकेला और रांची से जोड़ता है. जमशेदपुर मरीन ड्राइव को औद्योगिक क्षेत्र से भी जोड़ता है.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बावजूद पूर्व सरकार के होर्डिंग नहीं हटाए जाने के मुद्दे को लेकर जब संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली, जबकि दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर कई अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आते ही होर्डिंग हटाने की बात कही है. ऐसे में आप साफ समझ सकते हैं कि यह किसकी लापरवाही है, जबकि यहां से होकर जिले के कई बड़े अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी.