जामताड़ा: जवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A खत्म किए जाने पर सरकार के फैसले का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी और भाषा का प्रयोग पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने सरकार से इस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जामताड़ा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के खत्म किए जाने के सवाल पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है, लेकिन 5 अगस्त के बाद जिस तरह से इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा और टिप्पणी जम्मू कश्मीर को लेकर की जा रही है, वह काफी चिंताजनक है. बाबूलाल मरांडी ने सरकार से इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
इस हरकत से बिगड़ सकती है स्थिति
उन्होंने खासकर भाजपा के विधायक और पदाधिकारियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर को लेकर घिनौना हरकत किया जा रहा है यह गलत है. इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा और सरकार इस पर यदि कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में स्थिति बिगड़ भी सकती है.
ये भी पढ़ें- डॉ अजय की इस्तीफे के बाद पार्टी में मची हलचल, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- जल्द निर्णय लेने की जरूरत
किसी ने किया आलोचना तो किसी ने कि स्वागत
बता दें कि कि सरकार ने एक लंबे समय के बाद जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 और 35A को समाप्त कर दिया. सरकार के इस फैसले का जहां एक ओर इसका स्वागत किया जा रहा है. वहीं, इस फैसले को लेकर कई दल आलोचना भी कर रही हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की पोस्ट भी किया जा रहा है.