गोड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को गोड्डा के सिकटिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के गोड्डा दौरे को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह गोड्डा के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे.
सांसद निशिकांत ने कहा कि देश के किसी एक क्षेत्र में अगर सबसे अधिक विकास का काम हुआ है तो वह गोड्डा में हुआ है. गोड्डा में 75 साल बाद रेल आना बड़ी उपलब्धि है. चुनावी सभा में मंच पर गोड्डा जिले के सभी तीन विधानसभा के साथ साहिबगंज के पार्टी उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के गोड्डा दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पोड़ैयाहाट के वर्तमान विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि ये गर्व की बात है कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा आ रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री गोड्डा के लिए नहीं आ रहे हैं, बल्कि अपने दोस्त के पावर प्लांट को देखने के लिए आ रहे हैं और उनकी पीठ थपथपाने आ रहे हैं. इसी कारण पीएम की सभा अडानी पावर प्लांट के पास ही रखी गई है.
कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोड्डा की इतनी ही चिंता होती तो लोगों की अडानी पावर प्लांट से जो अपेक्षाएं थी उसे पूरा कराते. उन्होंने कहा कि वादा किया गया था कि गोड्डा में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खुलेगा, कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेगा, लेकिन अब तक ईंट भी नहीं रखी गई.
उन्होंने कहा कि जमीन दाताओं को अडानी कंपनी में नौकरी भी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कुछ जमीन दाताओं को दैनिक मजदूर के रूप में नौकरी मिली है, लेकिन अडानी कंपनी में नहीं, बल्कि आउटसोर्सिंग कंपनी में और वह भी राज्य सरकार के दबाव के कारण. राज्य सरकार ने कानून बनाया कि 40 हजार रुपये तक के वेतन के पद स्थानीय लोगों को दिया जाएगा. इस कारण कुछ लोगों को नौकरी मिली है.
प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा में अडानी पावर प्लांट से झारखंड को बिजली नहीं मिल रही है, बल्कि बांग्लादेश को बिजली दी जा रही है और अब तो महंगे दाम के कारण बांग्लादेश ने भी बिजली लेने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें-