सरायकेला: जिले के टाटा-कांड्रा मार्ग पर गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर के पास एक ट्रक से टेंपो पर गोवंशीय पशुओं को लादा जा रहा था. यह देख स्थानीय लोगों ने दोनों वाहनों को घेरकर इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी. मौके पर पहंची पुलिस ने ट्रक और टेंपो में सवार लोगों को पकड़ लिया. इनमें से एक रामगढ़ जिले का एएसआई और दो अन्य पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं.
दरअसल, घोड़ा बाबा मंदिर के पास एक ट्रक से टेंपो पर गोवंशीय पशु लादे जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने देखा तो बात फैल गई और देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और दोनों वाहनों को घेरकर इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी. भीड़ को देखते ही मौका पाकर चालक वहां से फरार हो गया लेकिन ट्रक और टेंपो में सवार अन्य लोगों को पकड़ लिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के क्रम में वाहन पर सवार लोगों की पहचान रामगढ़ जिला के एक थाना के एएसआई उमेश प्रसाद के रूप में हुई. जिसके साथ दो सिपाही भी थे. पूछताछ के दौरान एएसआई और सिपाही ने उन पशुओं को कभी चाकुलिया तो कभी चाईबासा गौशाला ले जाने की बात कही. इसके बाद पुलिस को शंका हुई और उन्होंने पशुओं समेत दोनों वाहनों को जब्त कर उसपर सवार सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़े- झारखंड में कोरोना जांच हुआ सस्ता, आप भी जानें किस टेस्ट में देने होंगे कितने पैसे
इस दौरान काफी लोग उग्र दिख रहे थे लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वे शांत हुए. लोगों के हंगामा के कारण करीब एक घंटे तक टाटा-कांड्रा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.