सरायकेला: जिला के मुख्य मार्ग पर खप्परसाही गांव के पास संजय नदी पर बना नया पुल वर्षों बीतने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हुआ है. करोड़ों की लागत से बने इस पुल के एक छोर पर अप्रोच सड़क नहीं होने से लोग अभी छोटे और जर्जर पुल से होकर आवागमन करने को विवश हैं. इधर पुल के अप्रोच रोड शुरू करने की कवायद प्रारंभ की जा रही है. जिससे अब जल्द ही नए पुल से आवागमन शुरू होगा और लोगों को छोटे पुल से होकर गुजरने में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़े- रांचीः तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, बना देश का पहला नगर निगम
जर्जर पुराने पुल से आवागमन में खतरा
संजय नदी पर पुराने पुल से फिलहाल रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन हो रहा है. पुराना पुल जर्जर अवस्था में है और पुल के दोनों छोर पर लगे गार्ड वाल भी कई साल पहले टूट चुके हैं. जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. जबकि पुराना होने के कारण पुल की अवस्था भी ठीक नहीं है. सैकड़ों मालवाहक भारी वाहनों के परिचालन से भी पुल कमजोर हो रहा है. बताया जाता है कि यह पुराना पुल 35 साल से भी अधिक समय पूर्व बनाया गया था. वहीं, बरसात के महीनों में सबसे ज्यादा लोगों को पुराने पुल से होकर आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि हल्की बारिश के बाद नदी उफान पर आते ही पुल पूरी तरह डूब जाता है.