सरायकेला: फाइव स्टार वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान बीते 15 सितंबर को पंजाब के लुधियाना में कराई गई ऑनलाइन एशियन योगा चैंपियनशिप 2020 में जिले के आनंद महतो ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है. आनंद को यह सफलता अंडर 30 पुरुष वर्ग के फ्रीस्टाइल योगासन में हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 गाइडलाइन के तहत उपचुनाव में प्रचार की तैयारी, राहुल गांधी का भी हो सकता है झारखंड दौरा: कांग्रेस
फिट इंडिया और योगा फॉर हार्मोनी एंड पीस के तहत कराई गई उक्त प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मुंबई, राजस्थान, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु, श्रीलंका और आश्रम के 1170 योगा खिलाड़ी प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जानकारी के अनुसार गम्हरिया प्रखंड के गोहिरा गांव के आनंद महतो योग शिक्षक देबू डे के सानिध्य में योग की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. योग शिक्षक देबू डे ने आनंद की इस सफलता पर उन्हें शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.