सरायकेला: 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इसके रोकथाम को लेकर एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. जिसके बाद सरायकेला खरसावां जिले में जिला पुलिस ने लॉकडाउन अनुपालन को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर पर अब पूरी तरह लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. बॉर्डर पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही यहां मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि लॉकडाउन का अनुपालन हो सके.
आपातकाल और मेडिकल सुविधाओं के लिए ही आने -जाने की अनुमति
सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर को पार करने के लिए अब सिर्फ आपातकाल और मेडिकल सुविधा के तहत ही लोगों को बॉर्डर पार करने के लिए छोड़ा जा रहा है. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस और मजिस्ट्रेट ने लोगों के आवश्यकता की पूरी तरह जांच करने और तसल्ली होने के बाद ही लोगों को बॉर्डर पार करने की अनुमति प्रदान की जा रही है.
ये भी देखें- हिंदपीढ़ी घटना पर स्वास्थ्य मंत्री के सख्त अल्फाज, बोले-देशद्रोह जैसा अपराध किया गया
लॉकडाउन में रोके जाने से लोग पुलिसकर्मियों से कर रहे दुर्व्यवहार
लगातार 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान और अब इसकी अवधि बढ़ाए जाने के बाद पुलिस ने कड़े कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन इस बीच जबरन सड़क पर घूमने वाले लोगों को पुलिस बल के रोके जाने के बाद अक्सर लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी सामने आ रहा है. सरायकेला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कपाली बॉर्डर पर भी मंगलवार को ऐसा ही मामला सामने आया जहां कुछ स्थानीय युवकों ने जबरन बॉर्डर पार किए जाने को लेकर पुलिस कर्मियों से ही उलझ बैठे. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करने के बाद युवक वहां से भाग खड़े हुए. इधर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अब युवकों को चिन्हित कर उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी.