ETV Bharat / state

सरायकेला: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी ठग गिरफ्तार

सरायकेला जिले में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला जुलाई 2016 का है, जब आरोपी ने ठगी को अंजाम दिया था. तब पीड़ित की तरफ से शिकायतवाद कोर्ट में दर्ज कराया था.

accused-cheating-on-the-name-of-given-job-arrested-in-seraikela
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:06 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर रेलवे में नौकरी लगा देने का झांसा देकर ठगी करने की जा रही थी. सोनारी पुलिस ने आदित्यपुर 2 स्थित वास्तु विहार के रहने वाले कुमारदीप गुप्ता को उसके आवास से गिरफ्तार किया.

नौकरी के नाम पर ठगी
आरोपी के खिलाफ मानगो संकोसाई के रहने वाले उमेश चंद्र महतो ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने इसकी शिकायत वाद कोर्ट में दर्ज कराई थी. कोर्ट के आदेश के बाद सोनारी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी. उमेश के साथी, कुमारदीप गुप्ता, उमेशचंद्र महतो और सुरजीत सरकार को भी अपना शिकार बनाया था. उससे ढाई लाख रुपये ठग लिया था और उमेश से 5 लाख लिया था. रुपये की लेन-देन कदमा के डी रोड़ में आरोपी ने की थी. जुलाई 2016 को ठगी की गई थी.


रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा
उमेशचंद्र का कहना है कि ठगी के समय में वे आजादनगर रोड नंबर 15 में रहते थे. उनसे आरोपी की पहचान सुबोध कुमार महतो ने कराई थी. इसके बाद कुमारदीप ने उमेश और सुरजीत को अपने झांसे में ले लिया था. दुर्गापुर और कोलकाता 2 साल तक दौड़ाया आरोपी ने उमेशचंद्र और सुरजीत सरकार को दुर्गापुर से लेकर कोलकाता तक बार-बार दौड़ाता रहा. कभी उसे बताया जाता था कि रेलवे की ग्रुप डी में नौकरी लगवा देगा तो, कभी आईआरसीटीसी में नौकरी लगाने की बात कह कर झांसा दिया था.

इसे भी पढ़ें-खुशियां गेंदा फूलः अफीम की गंध नहीं गेंदा फूल से महका महिलाओं का जीवन


ठगी का हो रहे हैं शिकार
मामला कोर्ट तक पहुंचा जब उमेश और सुरजीत को पता चल गया है कि अब वह ठगी का शिकार हो गये हैं. इसके बाद उसने रुपये वापस मांगना शुरू किया. रुपये नहीं मिलने पर कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया. कोर्ट के आदेश पर सोनारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच के कर्म में बुधवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तारी की गयी.

सरायकेला: आदित्यपुर रेलवे में नौकरी लगा देने का झांसा देकर ठगी करने की जा रही थी. सोनारी पुलिस ने आदित्यपुर 2 स्थित वास्तु विहार के रहने वाले कुमारदीप गुप्ता को उसके आवास से गिरफ्तार किया.

नौकरी के नाम पर ठगी
आरोपी के खिलाफ मानगो संकोसाई के रहने वाले उमेश चंद्र महतो ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने इसकी शिकायत वाद कोर्ट में दर्ज कराई थी. कोर्ट के आदेश के बाद सोनारी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी. उमेश के साथी, कुमारदीप गुप्ता, उमेशचंद्र महतो और सुरजीत सरकार को भी अपना शिकार बनाया था. उससे ढाई लाख रुपये ठग लिया था और उमेश से 5 लाख लिया था. रुपये की लेन-देन कदमा के डी रोड़ में आरोपी ने की थी. जुलाई 2016 को ठगी की गई थी.


रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा
उमेशचंद्र का कहना है कि ठगी के समय में वे आजादनगर रोड नंबर 15 में रहते थे. उनसे आरोपी की पहचान सुबोध कुमार महतो ने कराई थी. इसके बाद कुमारदीप ने उमेश और सुरजीत को अपने झांसे में ले लिया था. दुर्गापुर और कोलकाता 2 साल तक दौड़ाया आरोपी ने उमेशचंद्र और सुरजीत सरकार को दुर्गापुर से लेकर कोलकाता तक बार-बार दौड़ाता रहा. कभी उसे बताया जाता था कि रेलवे की ग्रुप डी में नौकरी लगवा देगा तो, कभी आईआरसीटीसी में नौकरी लगाने की बात कह कर झांसा दिया था.

इसे भी पढ़ें-खुशियां गेंदा फूलः अफीम की गंध नहीं गेंदा फूल से महका महिलाओं का जीवन


ठगी का हो रहे हैं शिकार
मामला कोर्ट तक पहुंचा जब उमेश और सुरजीत को पता चल गया है कि अब वह ठगी का शिकार हो गये हैं. इसके बाद उसने रुपये वापस मांगना शुरू किया. रुपये नहीं मिलने पर कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया. कोर्ट के आदेश पर सोनारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच के कर्म में बुधवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तारी की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.