सरायकेला: जिला के चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 झाबरी में एक स्कूटी ने खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में स्कूटी सवार तारकुआं बहड़ाडीह निवासी 35 वर्षीय नरेश महली और उनके 3 साल के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाने के दौरान नरेश महली की 26 वर्षीय पत्नी चैती महली की भी मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी पूनम महली गंभीर रूप से घायल है, जिसे टीएमएच (Tata Main Hospital TMH) रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: पलामू में हाइवा और बाइक में भीषण टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत
घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चैती महली व उनकी बेटी पूनम महली को इलाज के लिये चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई. जहां डॉक्टर ने चैती महली को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पूनम महली को बेहतर इलाज के लिये टीएमएच रेफर कर दिया गया.
फुफेरा साला की शादी से घर लौट रहा था परिवार: जानकारी के अनुसार नरेश महली अपने फुफेरा साला की शादी में शामिल होने के लिये परिवार के साथ ईचागढ़ गए थे. जहां शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने परिवार को लेकर वापस अपने घर तारकुआं बहड़ाडीह आ रहे थे. उसी दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर से जा टकराई.