चाईबासा: नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना लोढ़ाई क्षेत्र के कुटीपी गांव में एक रिश्तेदार के घर आए गुदड़ी थाना सिदमा गांव के 49 वर्षीय पुण्डू पुर्ति की हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त पुण्डू पुर्ति अपने बेटे और अन्य कई ग्रामीणों के साथ पनसुआं डैम में मछली पकड़ रहा था.
घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की आंशका व्यक्त की जा रही है. पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है. घटना के समय पुण्डू पुर्ति के साथ मौजूद बेटे ने डैम में कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर गुदड़ी पुलिस ने बुधवार को कुटीपी गांव पहुंचकर डैम के किनारे पड़े मृतक के शव को बरामद किया. शव को बुधवार शाम को सोनुवा थाना लाया गया, जंहा पर पहुंचे अभियान एसपी प्रणव आनंद और एसडीपीओ नाथु सिंह मिणा ने मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर बीजेपी का तंज, कहा- सरकार में समन्वय की कमी
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. घटना के संबंध में पोड़ाहाट अनुमंडल एसडीपीओ नाथु सिंह मिणा ने इस घटना को प्रथम दृष्ट्या अपराधियों द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है. उनसे नक्सली घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने नक्सली घटना से इंकार नहीं किए जाने की बात कही.उन्होंने बताया कि घटना की हर पहलू की जांच की जा रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.