सरायकेलाः जिला पुलिस ने बीते 20 सितंबर को चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत हुडिंग होटल के पास ठेकेदार राजमोहन महतो हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 2 शूटर समेत आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. ठेकेदार राजमोहन हत्याकांड मामले का पटाक्षेप करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि 20 सितंबर को शूटर कृष्णा दास उर्फ अजय दास और रमन प्रताप बागती ने राजमोहन महतो की हत्या कर दी थी.
आरोपियों ने मृतक को 5 गोली मारी थीं. आरोपियों को इस कार्य के लिए मृतक के रिश्तेदारों ने सुपारी दी थी. पुलिस ने इस पूरी घटना का पर्दाफाश कर लिया है. इसके एवज में मृत ठेकेदार के बिजनेस पार्टनर और रिश्ते में ममेरे-फूफेरे भाई आरोपी विदेशी महतो और संजय महतो ने डेढ़ लाख रुपए में हत्या का सौदा किया था.
बतौर 15 हजार नगद दिए थे. वहीं दोनों शूटरों को हत्या में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी खरीदकर दी गई थी. पुलिस ने दोनों शूटरों को आर्म्स उपलब्ध कराने वाले अपराधी भुवन ताती को भी गिरफ्तार किया है. एसपी एम अर्शी ने बताया कि भुवन ताती का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और यह चौका समेत राजनगर थाना क्षेत्र के कई आपराधिक कांड में शामिल रहा है और इस पर सीसीए भी लग चुका है.
हथियार समेत बाइक और बोलेरो बरामद
ठेकेदार राज मोहन महतो हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर जिला पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पायी थी. वहीं बीती देर रात सरायकेला एसपी के नेतृत्व में आरोपियों से प्राप्त सूचना के आधार पर हत्या को अंजाम देने वाले शूटर समेत आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंः सीसीटीवी में दिखी हैवानियत, दो हजार रुपए के लिए सोनार को पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने पकड़े गए शूटर और हथियार सप्लायर के पास से हत्याकांड को अंजाम देने में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, जिंदा गोली, समेत एक पिस्टल ब्रांड न्यू पल्सर मोटरसाइकिल ,बोलेरो गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है. कुल मिलाकर जिला पुलिस द्वारा इस हत्याकांड का पटाक्षेप करते हुए मामले के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.