साहिबगंज: जिला में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नई पहल शुरु की गई है. जिला में आए पर्यटकों का स्थानीय युवा स्वागत करेंगे और एतेहसिक धरोहर की जानकारी देंगे. जिला प्रशासन की अनूठी पहल हुई शुरू.
ऐतिहासिक धरोहर की रूप में राजमहल की पहाड़ी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है. राजमहल अनुमंडल साहिबगंज में जामा मस्जिद, बाराद्वारी, सिंधी दलान, मल्टी मॉडल टर्मिनल, उधवा पक्षी अभ्यारण झील, कटघर तालाब, फॉसिल्स पार्क, तेलिया राजा का किला, मोतीझरना, शिवगादी, पचकठिया सहित कई पर्यटक स्थल को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी का आना जारी रहता है.जिला प्रशासन अब बड़े और ऐतिहासिक शहरों की तरह जिला में गाइड की बहाली करेगी. घूमने और देखने आए देश-विदेश से सैलानियों को यह गाइड स्वागत के साथ ऐतेहासिक धरोहर की जानकारी देंगे. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के इस अनूठी पहल से जिला के बेरोजगार युवाओं को गाइड के रूप में बहाल किया जाएगा और साहिबगंज में तमाम पर्यटक स्थल के इतिहास और विदेशी सैलानी से बातचीत करने का परीक्षण दिया जाएगा.
ये भी देखें- रांची: बढ़ाई गई प्रारंभिक स्कूलों की छुट्टियां, 12 मार्च से खुलेंगे स्कूल
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में 20 युवाओं को प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले खिलाड़ियों को मदद मिल सके. क्योंकि अपने जिला में पर्यटक की अपार संभावना है. निश्चित रूप से जिला प्रशासन की पहल कारगर सिद्ध होगी. सर्व प्रथम यहां के बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा और विदेशी पर्यटकों को गाइड के रूप में एक मार्गदर्शक मिलेगा.