ETV Bharat / state

साहिबगंज में महाष्टमी पर नहीं रही पहले सी रौनक, पूजा के लिए कम लोग ही पंडालों में पहुंचे - नवरात्रि पूजा पंडाल साहिबगंज

नवरात्रि पूजा 2021 पर कोरोना का असर साहिबगंज में खूब दिखा. इस साल पूजा पंडालों में पहले जैसी रौनक नहीं दिखी. बुधवार को महाष्टमी 2021 को भी अधिकतर लोग पूजा पंडाल से दूरी बनाए रहे. इसलिए पंडालों में भीड़ नहीं दिखी.

Worship on Mahashtami in Sahibganj in navratri 2021
साहिबगंज में महाष्टमी पर पूजा
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:57 PM IST

साहिबगंज: नवरात्रि पूजा 2021 पर कोरोना का असर साहिबगंज में खूब दिखा. इस साल पूजा पंडालों में पहले जैसी रौनक नहीं दिखी. कोरोना संक्रमण के डर, कोरोना गाइडलाइन और प्रशासन की सख्ती के कारण कम ही लोग पूजा पंडालों में पहुंचे. नवरात्रि पूजा के आठवें दिन महाष्टमी पर भी यही हाल रहा. कम ही लोग पूजा पंडालों में पहुंचे, अधिकतर लोगों ने पंडालों से दूरी बनाए रखी.

Worship on Mahashtami in Sahibganj in navratri 2021
साहिबगंज में महाष्टमी पर पूजा

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना

जिला प्रशासन की ओर से इस साल पूजा समितियों को मेला नहीं लगाने का आदेश दिया गया था. आकर्षक पंडालों में 5 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई गई थी. डीजे साउंड पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के डर के कारण पूजा पंडालों में अधिक लोग नहीं आए. इससे बीते सालों जैसी पंडालों में रौनक नहीं रही. शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट, बंगाली टोला, दहला, कुलीपाड़ा और तालबन्ना जैसे स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल खाली रहे.

देखें पूरी खबर


बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक नहीं लगाई है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए कहा गया है और इसके लिए सख्ती बरती जा रही है. इसका असर नजर आ रहा है. कोरोना के खतरे के मद्देनजर अधिकतर लोग इस साल महाष्टमी पर घरों पर ही रहे और मां दुर्गा की उपासना की.

Worship on Mahashtami in Sahibganj in navratri 2021
साहिबगंज में महाष्टमी पर पूजा

मेले न लगने से नहीं रही रौनक, सुरक्षा के रहे इंतजाम

दूसरी तरफ पूजा पंडाल के आसपास जहां पहले मेले लगते थे, इस साल ये जगह खाली रही. हजारों लोग यहां पहले दुकान लगाकर दुकानदार खाने-पीने और अन्य वस्तुएं बेचते हुए नजर आते थे. अब ये जगहें सुनसान हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. हर पंडाल में एक पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट सहित पुलिस फोर्स तैनात रही. महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी.

साहिबगंज: नवरात्रि पूजा 2021 पर कोरोना का असर साहिबगंज में खूब दिखा. इस साल पूजा पंडालों में पहले जैसी रौनक नहीं दिखी. कोरोना संक्रमण के डर, कोरोना गाइडलाइन और प्रशासन की सख्ती के कारण कम ही लोग पूजा पंडालों में पहुंचे. नवरात्रि पूजा के आठवें दिन महाष्टमी पर भी यही हाल रहा. कम ही लोग पूजा पंडालों में पहुंचे, अधिकतर लोगों ने पंडालों से दूरी बनाए रखी.

Worship on Mahashtami in Sahibganj in navratri 2021
साहिबगंज में महाष्टमी पर पूजा

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना

जिला प्रशासन की ओर से इस साल पूजा समितियों को मेला नहीं लगाने का आदेश दिया गया था. आकर्षक पंडालों में 5 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई गई थी. डीजे साउंड पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के डर के कारण पूजा पंडालों में अधिक लोग नहीं आए. इससे बीते सालों जैसी पंडालों में रौनक नहीं रही. शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट, बंगाली टोला, दहला, कुलीपाड़ा और तालबन्ना जैसे स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल खाली रहे.

देखें पूरी खबर


बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक नहीं लगाई है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए कहा गया है और इसके लिए सख्ती बरती जा रही है. इसका असर नजर आ रहा है. कोरोना के खतरे के मद्देनजर अधिकतर लोग इस साल महाष्टमी पर घरों पर ही रहे और मां दुर्गा की उपासना की.

Worship on Mahashtami in Sahibganj in navratri 2021
साहिबगंज में महाष्टमी पर पूजा

मेले न लगने से नहीं रही रौनक, सुरक्षा के रहे इंतजाम

दूसरी तरफ पूजा पंडाल के आसपास जहां पहले मेले लगते थे, इस साल ये जगह खाली रही. हजारों लोग यहां पहले दुकान लगाकर दुकानदार खाने-पीने और अन्य वस्तुएं बेचते हुए नजर आते थे. अब ये जगहें सुनसान हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. हर पंडाल में एक पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट सहित पुलिस फोर्स तैनात रही. महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.