साहिबगंजः हेमंत सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर इसे वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में साहिबगंज जिला में भी वर्षगांठ को भव्य रूप देने के लिए विकास मेला का भी आयोजन किया गया है. इस विकास मेला उद्घाटन झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम करेंगे.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम आज सिदो-कान्हू स्टेडियम में तमाम लाभुक और जिलेवासियों को झारखंड सरकार के एक साल के कार्यकाल को उपलब्धि के रूप में गिनाएंगे. इसके साथ ही करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-चुनौतीपूर्ण रहा हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल, सीमित संसाधन में कोरोना से जीती सरकार
सिदो-कान्हू स्टेडियम में कार्यक्रम होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. स्टेज और पंडाल पूरी तरह से सजा दिए गए हैं. लोगों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत चेयर लगा दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.