ETV Bharat / state

साहिबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट के साथ विक्रेता गिरफ्तार - Jharkhand news

साहिबगंज पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार की टिकट जब्त किए हैं (Vendor arrested with illegal lottery ticket). इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Vendor arrested with illegal lottery ticket
Vendor arrested with illegal lottery ticket
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:55 PM IST

साहिबगंज: जिले में अवैध लौटरी कारोबार के तार अब खुलने लगे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राधा नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस लाइन मैदान में डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये की लॉटरी टिकट जब्त किए गए हैं (Vendor arrested with illegal lottery ticket).

ये भी पढ़ें: तेलंगाना: जगतियाल जिले के एक व्यक्ति की दुबई में लगी 30 करोड़ रुपये की लॉटरी

राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मसना गांव में सिठुन नदाब बरहरवा से अवैध लॉटरी अपने घर में रखे हुए है. सूचना मिलते ही राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ जग नारायण तिवारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल के मसना गांव पहुंचते ही एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सिठुन नदाब बताया. उसके घर और टेंपू की तलाशी लेने पर 29 पैकेट लॉटरी बरामद किया गया.

पुलिस ने जितनी लॉटरी के टिकट बरामद किए हैं उसकी अनुमानित कीमत 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये मानी जा रही है. अवैध लॉटरी की टिकट मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए सभी लॉटरी टिकट को जब्त कर लिया. इस मामले में राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 265/22 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि लॉटरी बरहरवा के मुजम्मिल शेख के यहां से लेकर आ रहा था. पुलिस अवैध लॉटरी रैकेट के पर्दाफाश के लिए कार्रवाई कर रही है.

साहिबगंज: जिले में अवैध लौटरी कारोबार के तार अब खुलने लगे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राधा नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस लाइन मैदान में डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये की लॉटरी टिकट जब्त किए गए हैं (Vendor arrested with illegal lottery ticket).

ये भी पढ़ें: तेलंगाना: जगतियाल जिले के एक व्यक्ति की दुबई में लगी 30 करोड़ रुपये की लॉटरी

राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मसना गांव में सिठुन नदाब बरहरवा से अवैध लॉटरी अपने घर में रखे हुए है. सूचना मिलते ही राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ जग नारायण तिवारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल के मसना गांव पहुंचते ही एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सिठुन नदाब बताया. उसके घर और टेंपू की तलाशी लेने पर 29 पैकेट लॉटरी बरामद किया गया.

पुलिस ने जितनी लॉटरी के टिकट बरामद किए हैं उसकी अनुमानित कीमत 36 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये मानी जा रही है. अवैध लॉटरी की टिकट मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए सभी लॉटरी टिकट को जब्त कर लिया. इस मामले में राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 265/22 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि लॉटरी बरहरवा के मुजम्मिल शेख के यहां से लेकर आ रहा था. पुलिस अवैध लॉटरी रैकेट के पर्दाफाश के लिए कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.