साहिबगंज: जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिरवाबड़ी थाना और ग्रीन होटल के पास बिना हेलमेट और कागज के साथ चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. इस वजह से कई वाहन चालक पुलिस को देखकर भागते नजर आए तो कुछ अपने वाहनों को जुर्माना देकर छुड़ाते नजर दिखे.
ये भी पढ़ें- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामला: SSP-IG के जवाब पर हाई कोर्ट में बहस, कुछ और मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब
हेलमेट पहनने की अपील
नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा सह सदर एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया. परिवहन कार्यालय के कर्मी भी चालान काटने में शामिल थे. परिवहन कर्मी ने बताया कि कई लोग नशे का सेवन और बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए चालकों को सीख देने के लिए यह सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच अभियान चल रहा है.