ETV Bharat / state

साहिबगंज: ग्रामीण स्तर पर चल रहा टीकाकरण अभियान, DC ने की लोगों से टीका लेने की अपील

साहिबगंज में ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक टीका लेने की अपील की है. जिले में अभी तक 62,412 लोगों को प्रथम और 14,020 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया है.

vaccination campaign run in sahibganj
टीका लगाते लोग
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:20 AM IST

साहिबगंज: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशन में ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से 60 साल से अधिक और 18 से 44 साल के आयु तक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा रहे हैं.


कोरोना की इस लड़ाई में वैक्सीनेशन की भूमिका को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं. वहीं, विभिन्न माध्यमों से भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

अभी तक कितनों को लगी वैक्सीन

  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कार्यरत 4,906 स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रथम डोज का कोविड-19 टीका लिया. वहीं, 2,877 लोगों ने अभी तक अपने दूसरे डोज का टीका ले लिया है.
  • 13,685 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रथम और अभी तक 5,543 लोगों ने दूसरी डोज ली है.
  • 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 21,040 और 2,834 लोगों ने अपने दूसरे डोज का टीका लिया है. 45 से 60 साल की आयु वर्ग में 15,598 लोगों ने प्रथम और 2,766 लोगों ने अभी तक दूसरे डोज का टीका लिया है.
  • हाल ही में शुरू हुए 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण में अभी तक 7,183 लोगों ने कोविड-19 की अपनी प्रथम डोज ली है.


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जिले में 62,412 लोगों को प्रथम और 14,020 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है. वहीं, जिले में अब तक कोविड -19 से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन के 76,432 डोज लगाए जा चुके हैं.

साहिबगंज: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशन में ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से 60 साल से अधिक और 18 से 44 साल के आयु तक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा रहे हैं.


कोरोना की इस लड़ाई में वैक्सीनेशन की भूमिका को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं. वहीं, विभिन्न माध्यमों से भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

अभी तक कितनों को लगी वैक्सीन

  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कार्यरत 4,906 स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रथम डोज का कोविड-19 टीका लिया. वहीं, 2,877 लोगों ने अभी तक अपने दूसरे डोज का टीका ले लिया है.
  • 13,685 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रथम और अभी तक 5,543 लोगों ने दूसरी डोज ली है.
  • 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 21,040 और 2,834 लोगों ने अपने दूसरे डोज का टीका लिया है. 45 से 60 साल की आयु वर्ग में 15,598 लोगों ने प्रथम और 2,766 लोगों ने अभी तक दूसरे डोज का टीका लिया है.
  • हाल ही में शुरू हुए 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण में अभी तक 7,183 लोगों ने कोविड-19 की अपनी प्रथम डोज ली है.


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जिले में 62,412 लोगों को प्रथम और 14,020 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है. वहीं, जिले में अब तक कोविड -19 से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन के 76,432 डोज लगाए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.