साहिबगंज: जिले के सिद्धो कान्हू स्टेडियम में गुरुवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में साहिबगंज के अलावे पाकुड़, गोड्डा और दुमका जिला के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच 2 जनवरी को खेला जाएगा.
सिद्धो कान्हू स्टेडियम में गुरुवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला के पुलिस कप्तान अमन कुमार ने किया. इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य बोदी सिन्हा ने कहा कि साहिबगंज जैसे छोटे जिले में क्रिकेट के प्रति इस तरह का लगाव अपने आप में काफी आश्चर्यजनक है. सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि बच्चे के अभिभावक और स्थानीय लोग यहां आकर देख रहे हैं और बच्चों की हौसला अफजाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आरपी राजा के पार्थिव शरीर को दी गई श्रद्धांजलि, प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निधन को बताया अपूरणीय क्षति
जिला क्रिकेट एसोसिएशन संघ के सदस्य बोदी सिन्हा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से 14 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. इसका आयोजन गुरुवार से शुरू होकर 2 जनवरी को समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन किया जाएगा.