ETV Bharat / state

संदिग्ध स्थिति में उधवा सीओ की मौत, कमरे से मिला शव - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में एक बार फिर से संदिग्ध हालत में एक सरकारी कर्मचारी का शव पाया गया है. सोमवार सुबह उधवा सीओ विक्रम महली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके मकान से बरामद किया गया है. संदिग्ध स्थिति में उधवा सीओ की मौत से इलाके में सनसनी है.

udhwa-co-suspicious-death-in-sahibganj
सीओ विक्रम महली
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 12:20 PM IST

साहिबगंज: जिला में उधवा सीओ विक्रम महली का शव (Udhwa CO Vikram Mahali) सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके आवास में पाया (Udhwa CO suspicious death) गया. वो राजमहल में किराए पर अंजनी नंदन चौरसिया उर्फ मुन्ना बाबू के मकान में रहते थे. पूर्व में वो पत्नी और बच्ची भी साथ रहते थे लेकिन इन दिनों वो अकेले ही रह रहे थे.

इसे भी पढ़ें- पलामू में ड्यूटी कर घर में सोए रेलकर्मी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस


संदिग्ध स्थिति में उधवा सीओ की मौत कई सवालों को जन्म दे रहा है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह घर में काम करने वाली नौकरानी आई. उसने घर को अंदर से बंद देखकर उनकी गाड़ी के चालक मनोज मंडल को सूचना दी. मनोज मंडल ने कॉल कर सीओ से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया. इसके बाद ड्राइवर वहां पहुंचा और खिड़की से झांककर देखा तो वो फर्श पर गिरे (CO body found) हुए थे. खिड़की से उनके चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, फिर भी उनमें कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद मकान मालिक के साथ साथ अन्य लोगों को सूचना दी गयी. पड़ोस में ही कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडेय और थाना प्रभारी प्रणित पटेल रहते हैं, सभी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए.

आनन-फानन में मौके पर ही राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उदय टुडू को बुलाया गया. उन्होंने जांच के बाद सीओ विक्रम महली को मृत घोषित (Udhwa CO died) कर दिया. बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, खाना टेबल पर रखा हुआ था, उनके शरीर पर सिर्फ एक गमछा था. वहीं उन्‍हें जानने वाले कुछ लोगों का कहना है कि वो हाई शुगर के मरीज थे. यहां बता दें कि 9 मार्च 2021 को उधवा में उनकी पोस्टिंग हुई थी. वह मूलत: रांची में चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बगान के रहने वाले थे.

साहिबगंज: जिला में उधवा सीओ विक्रम महली का शव (Udhwa CO Vikram Mahali) सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके आवास में पाया (Udhwa CO suspicious death) गया. वो राजमहल में किराए पर अंजनी नंदन चौरसिया उर्फ मुन्ना बाबू के मकान में रहते थे. पूर्व में वो पत्नी और बच्ची भी साथ रहते थे लेकिन इन दिनों वो अकेले ही रह रहे थे.

इसे भी पढ़ें- पलामू में ड्यूटी कर घर में सोए रेलकर्मी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस


संदिग्ध स्थिति में उधवा सीओ की मौत कई सवालों को जन्म दे रहा है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह घर में काम करने वाली नौकरानी आई. उसने घर को अंदर से बंद देखकर उनकी गाड़ी के चालक मनोज मंडल को सूचना दी. मनोज मंडल ने कॉल कर सीओ से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया. इसके बाद ड्राइवर वहां पहुंचा और खिड़की से झांककर देखा तो वो फर्श पर गिरे (CO body found) हुए थे. खिड़की से उनके चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, फिर भी उनमें कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद मकान मालिक के साथ साथ अन्य लोगों को सूचना दी गयी. पड़ोस में ही कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडेय और थाना प्रभारी प्रणित पटेल रहते हैं, सभी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए.

आनन-फानन में मौके पर ही राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उदय टुडू को बुलाया गया. उन्होंने जांच के बाद सीओ विक्रम महली को मृत घोषित (Udhwa CO died) कर दिया. बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, खाना टेबल पर रखा हुआ था, उनके शरीर पर सिर्फ एक गमछा था. वहीं उन्‍हें जानने वाले कुछ लोगों का कहना है कि वो हाई शुगर के मरीज थे. यहां बता दें कि 9 मार्च 2021 को उधवा में उनकी पोस्टिंग हुई थी. वह मूलत: रांची में चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बगान के रहने वाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.