साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करला गांव में पानी भरे गढ्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम है.
साहिबगंज के करला गांव में पानी भरे गढ्ढे में डूबने से दो सगे भाई 4 साल के मनोज मुर्मू और 5 साल के आकाश मुर्मू की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि बच्चे को साथ लेकर उसकी मां धान रोपने बहियार गई हुई थी. इस दौरान बच्चे को सूखे स्थान पर रख कर दोनों धान रोपने चले गए. इसी दौरान खेलते-खेलते दोनों बच्चे पास के पानी भरे एक गड्ढे में चला गया और डूब गया.
ये भी पढ़ें-दिवाली तक 52,000 रुपये के पार जा सकता है सोना
कुछ देर बाद बच्चे की ओर उसकी मां की नजर पड़ी तो दोनों वहां से गायब था. इधर-उधर ढूढने के बाद गड्ढे में दोनों का शव देखा गया. मृतक के पिता मननु मुर्मू ने बताया कि दोनों बच्चे पत्नी के साथ गया था और वो मक्का काट रहे थे. इसी दौरान घटना घट गई. घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस से बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर एक लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है.