ETV Bharat / state

जैप 9 जवान राकेश ओझा हत्याकांड, दो आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज में जैप 9 जवान राकेश ओझा हत्याकांड मामले का मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार (two accused arrested) कर लिया गया है. पुलिस अब तक 5 लोगों को जेल भेज चुकी है. 23 जून को जिला के नगर थाना क्षेत्र में जैप 9 जवान की हत्या कर दी गयी (Rakesh Ojha murder case in sahibganj) थी.

two accused arrested in JAP 9 jawan Rakesh Ojha murder case in sahibganj
राकेश ओझा हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:43 AM IST

साहिबगंज: जैप 9 जवान राकेश ओझा हत्याकांड में पुलिस को अहम सफलता मिली है. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों मुख्य आरोपियों को बिहार के कटिहार जिला से शिकंजे में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: जैप 9 जवान के हत्यारे ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही थी छापेमारी

इस हत्याकांड मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सोनू यादव व लोहंडा निवासी अमित कुमार उर्फ अमित सिंह को बिहार के कटिहार ज़िला के बरारी थाना अंतर्गत बकिया दियारा से गिरफ्तार कर लिया (arrested in JAP 9 jawan Rakesh Ojha murder) है. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी की निशानदेही पर सोनू यादव के बथान से घटना में इस्तेमाल 2 पुराना देसी कट्टा, 7 कारतूस, 1 मोबाइल और गांजा पीने वाला 1 चिलम भी बरामद किया है. वहीं इस घटना में शामिल एक नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध किया है.

देखें पूरी खबर

नगर थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ स्थित रंगोली रेस्टोरेंट के पास बीते 23 जून की रात को जैप 9 जवान की हत्या की (JAP 9 jawan murder in Sahibganj) गयी थी. वो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद पुरानी साहिबगंज स्थित अपने घर लौटने के क्रम में 4 अपराधियों ने हवलदार राकेश ओझा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस हत्या के बाद मृतक जैप 9 के जवान राकेश ओझा के भाई ज्ञान प्रकाश ओझा के बयान पर इस हत्याकांड में शामिल रामजी यादव, सोनू यादव, लालबाबू यादव, अमित यादव, गदर यादव के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 73/22 दर्ज किया गया था. इस हत्याकांड के सफल उद्भेदन के लिए एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था.

इस गठित टीम के सदस्यों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी शुरू की. उधर पुलिसिया दबिश के चलते हत्यारोपी लालबाबू यादव ने नगर थाना में 6 जुलाई को आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं गदर यादव को नगर थाना की पुलिस ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर, मीरगंज से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुका है. जबकि रामजी यादव को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन बातों की जानकारी पुलिस लाइन मैदान स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेसवार्ता करते हुए दी है.

साहिबगंज: जैप 9 जवान राकेश ओझा हत्याकांड में पुलिस को अहम सफलता मिली है. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों मुख्य आरोपियों को बिहार के कटिहार जिला से शिकंजे में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: जैप 9 जवान के हत्यारे ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही थी छापेमारी

इस हत्याकांड मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सोनू यादव व लोहंडा निवासी अमित कुमार उर्फ अमित सिंह को बिहार के कटिहार ज़िला के बरारी थाना अंतर्गत बकिया दियारा से गिरफ्तार कर लिया (arrested in JAP 9 jawan Rakesh Ojha murder) है. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी की निशानदेही पर सोनू यादव के बथान से घटना में इस्तेमाल 2 पुराना देसी कट्टा, 7 कारतूस, 1 मोबाइल और गांजा पीने वाला 1 चिलम भी बरामद किया है. वहीं इस घटना में शामिल एक नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध किया है.

देखें पूरी खबर

नगर थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ स्थित रंगोली रेस्टोरेंट के पास बीते 23 जून की रात को जैप 9 जवान की हत्या की (JAP 9 jawan murder in Sahibganj) गयी थी. वो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद पुरानी साहिबगंज स्थित अपने घर लौटने के क्रम में 4 अपराधियों ने हवलदार राकेश ओझा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस हत्या के बाद मृतक जैप 9 के जवान राकेश ओझा के भाई ज्ञान प्रकाश ओझा के बयान पर इस हत्याकांड में शामिल रामजी यादव, सोनू यादव, लालबाबू यादव, अमित यादव, गदर यादव के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 73/22 दर्ज किया गया था. इस हत्याकांड के सफल उद्भेदन के लिए एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था.

इस गठित टीम के सदस्यों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी शुरू की. उधर पुलिसिया दबिश के चलते हत्यारोपी लालबाबू यादव ने नगर थाना में 6 जुलाई को आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं गदर यादव को नगर थाना की पुलिस ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर, मीरगंज से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुका है. जबकि रामजी यादव को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन बातों की जानकारी पुलिस लाइन मैदान स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेसवार्ता करते हुए दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.