ETV Bharat / state

साहिबगंजः जामी मस्जिद में सैलानियों का आना हुआ कम, छाई वीरानी - साहिबगंज के जामी मस्जिद में सैलानियों का आना कम

साहिबगंज के जामी मस्जिद में सैलानियों का आना कम हो गया है. इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी पहुंचते थे, लेकिन इन दिनों ठंड के कारण जामी मस्जिद में वीरानी छाई है.

tourists not come in jami masjid of sahibganj
जामी मस्जिद
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:49 PM IST

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहर जामी मस्जिद है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना महामारी और ठंड के कारण लोगों का आना कम हो गया है.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में उत्तरवाहिनी गंगा किनारे मुगलकाल के समय राजा मान सिंह द्वारा बनाई गई जामा मस्जिद भी एक है. इस जामी मस्जिद का कलाकृति अद्भुत है. इस मस्जिद का बनाने का तरीका नायाब है. आज भी इस पुरातात्विक भवन का में मरम्मत को लेकर आजकल की सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि इसी भवन के बेकार पड़े पत्थर के चूर्ण को पीसकर कर इसकी मरम्मत की जाती है.

इस जामी मस्जिद का रखरखाव पुरातात्विक विभाग दिल्ली सरकार की निगरानी में किया जाता है. इस जामी मस्जिद को देखने के लिए देश-विदेश से लोग सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन हाल के दिनों में कोरोना का भय और शीतलहरी का प्रभाव भी इस जामी मस्जिद में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़े- दुमका में इस साल नहीं लगेगा राजकीय हिजला मेला, 130 साल बाद टूटी परंपरा

जामी मस्जिद के इंचार्ज ने बताया कि इन दिनों ठंड के वजह से भी सैलानी नहीं पहुंच रहे हैं. दूसरी वजह कोरोना का भय भी इन सैलानियों पर दिख रहा है. यही वजह है कि जामी मस्जिद सैलानियों की वजह से सुनसान दिख रही है.

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहर जामी मस्जिद है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना महामारी और ठंड के कारण लोगों का आना कम हो गया है.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में उत्तरवाहिनी गंगा किनारे मुगलकाल के समय राजा मान सिंह द्वारा बनाई गई जामा मस्जिद भी एक है. इस जामी मस्जिद का कलाकृति अद्भुत है. इस मस्जिद का बनाने का तरीका नायाब है. आज भी इस पुरातात्विक भवन का में मरम्मत को लेकर आजकल की सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि इसी भवन के बेकार पड़े पत्थर के चूर्ण को पीसकर कर इसकी मरम्मत की जाती है.

इस जामी मस्जिद का रखरखाव पुरातात्विक विभाग दिल्ली सरकार की निगरानी में किया जाता है. इस जामी मस्जिद को देखने के लिए देश-विदेश से लोग सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन हाल के दिनों में कोरोना का भय और शीतलहरी का प्रभाव भी इस जामी मस्जिद में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़े- दुमका में इस साल नहीं लगेगा राजकीय हिजला मेला, 130 साल बाद टूटी परंपरा

जामी मस्जिद के इंचार्ज ने बताया कि इन दिनों ठंड के वजह से भी सैलानी नहीं पहुंच रहे हैं. दूसरी वजह कोरोना का भय भी इन सैलानियों पर दिख रहा है. यही वजह है कि जामी मस्जिद सैलानियों की वजह से सुनसान दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.