साहिबगंजः जिले में शकुंतला सहाय गंगा घाट के किनारे तीन दिवसीय गंगा उत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव समेत अन्य पदाधिकारियों ने गंगा घाट की सफाई और पौधारोपण का कार्य किया. इसके साथ ही उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें- दुमका: BJP का पलटवार, गठबंधन दल के सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे, फुरकान अंसारी के खिलाफ दी लिखित शिकायत
मुक्तेश्वर गंगा घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम
तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम दो से चार नवंबर तक चलेगा. इस तीन दिन में राजमहल अनुमंडल में कई कार्यक्रम होंगे, जिसमें गंगा आरती, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कार्यशाला शामिल है. आज शाम को मुक्तेश्वर गंगा घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों और गंगा प्रेमियों को गंगा के महत्व के प्रति जागरूक करना. उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जन-सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल हो सकता है. इसलिए जिलेवासियों से अपील है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और गंगा के महत्व को समझे. जिला प्रशासन की ओर से चल रहे कार्यक्रम में सहयोग दें तभी गंगा अविरल और निर्मल होगी.