साहिबगंज: जिले में गुरुवार को 99 शिक्षकों को राजमहल विधायक और साहिबगंज के डीडीसी ने नियुक्ति पत्र सौंपा. विधायक ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सारे शिक्षक झारखंड के है और सरकार युवकों को रोजगार देने में सक्षम.
ये भी देखें- श्रावणी मेला 2019: दुम्मा में सीएम रघुवर दास ने की पूजा, आज से मेले की शुरूआत
बता दें कि, सभी शिक्षक प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल के लिए नियुक्ति किए गये है. जिले में शिक्षको की कमी को देखते हुए, यहां दूसरी बार शिक्षकों की बहाली की गई है. राजमहल विधायक ने बताया कि सभी शिक्षक झारखंड के निवासी हैं. हमारी सरकार नौजवानों को नौकरी देने के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रही है. सभी शिक्षक के कंधे पर राज्य के भविष्य का भार दिया गया है. उम्मीद करते हैं, सभी शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगायेंगे और साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएंगे.
साहिबगंज के उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी शिक्षको को काउंसेलिंग के बाद स्कूल ज्वाइन करने का आदेश मिला है. महिला शिक्षकों पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार अगल-बगल के स्कूल में नियक्ति दी गयी है.