साहिबगंज: गुरुवार को जिला के सभी स्कूलों में शिक्षक और अभिभावक दिवस मनाया गया. सभी स्कूलों में बच्चों के अभिभावक बढ़ चढ़ कर भाग लिए. वहीं, जिला के उपायुक्त वरुण रंजन ने भी लगभग स्कूलों में इस दिवस में भाग लिया. उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक के बीच आपसी तालमेल से ही बच्चों का सर्वागीण विकास हो सकता है.
उपायुक्त ने अभिभावक को समझाया कि जब बच्चे स्कूल से पढ़कर आते हैं तो बच्चे के पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछें. उसे घर में बैठा कर पढ़ाए. घर में खुशनुमा माहौल बनाए ताकि बच्चे पढ़कर जब वापस घर लौटे तो किसी कलह, झगड़ा का असर बच्चे के दिमाग में नहीं पड़े.
ये भी देखें- रिम्स में इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, विक्षिप्त महिला ने भूख मिटाने के लिए खाया पक्षी
उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल छोड़ें और जो भी खामियां हो शिक्षक से शेयर करें और आपसी समन्वय बनाकर अपने बच्चों का भविष्य सुधारने का प्रयास करें. यह तभी संभव है जब स्कूल के शिक्षक और अभिभावक का विचार मिले और बच्चों के प्रति प्यार बढ़े. निश्चित रूप से शिक्षक और अभिभावक के बीच समन्वय स्थापित होने से बच्चों का पढ़ाई के प्रति सर्वांगीण विकास होगा.