ETV Bharat / state

झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

पूर्वी रेल डिवीजन की पहल से बिहार-झारखंड की पहली सौर ऊर्जा ट्रेन हरित डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को साहिबगंज से रवाना किया गया है. यह ट्रेन जमालपुर मेंटनेंस वर्कशॉप से तैयार होकर आई है.

बिहार-झारखंड की पहली सौर ऊर्जा संचालित ट्रेन
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:01 PM IST

सहिबगंज: पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल से पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित 6 कोच की पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन सहिबगंज से बिहार के जमालपुर रेल खंड तक चलेगी. ट्रेन सुबह सहिबगंज से खुलेगी और बिहार के जमालपुर तक की यात्रा कर फिर वापस सहिबगंज आएगी.

देखें पूरी खबर


बिहार-झारखंड की सौर ऊर्जा से संचालित पहली ट्रेन
बिहार-झारखंड में यह पहली ट्रेन है जो सोलर युक्त पावर से चलेगी. इस ट्रेन का नाम हरित डीएमयू पैसेंजर रखा गया है. यह जमालपुर मेंटनेंस वर्कशॉप से तैयार होकर आयी है.


शुरूआत में हैं 6 कोच
पूर्वी रेल डिवीजन की पहल से शुरू इस सोलर युक्त ट्रेन की फिलहाल छह कोच से शुरूआत की गई है. हालांकि बाद में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी.


ट्रेन में क्या है खास
हरित डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है. इसमें इंजन बदलने का झंझट नहीं है. यात्रियों के बैठने के लिए पहले की तरह से सीट है साथ ही बिजली, पंखे की भी सुविधा है.

कब होगी रवाना
यह सहिबगंज से जमालपुर के लिये सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हर एक एक स्टेशन पर रुकते हुए यात्रियों को लेकर चलेगी और फिर वापस जमालपुर से सहिबगंज आएगी.


प्रभारी डीआरएम ने की शुरुआत
प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर पीके मिश्रा ने कहा कि सोलर युक्त ट्रेन खुलने से इंधन की बचत होगी और कार्बन डायऑक्साइड पर लगाम लगेगा. साथ ही इसमें किसी ध्वनि प्रदूषण की संभावना नहीं है.

सहिबगंज: पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल से पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित 6 कोच की पैसेंजर ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन सहिबगंज से बिहार के जमालपुर रेल खंड तक चलेगी. ट्रेन सुबह सहिबगंज से खुलेगी और बिहार के जमालपुर तक की यात्रा कर फिर वापस सहिबगंज आएगी.

देखें पूरी खबर


बिहार-झारखंड की सौर ऊर्जा से संचालित पहली ट्रेन
बिहार-झारखंड में यह पहली ट्रेन है जो सोलर युक्त पावर से चलेगी. इस ट्रेन का नाम हरित डीएमयू पैसेंजर रखा गया है. यह जमालपुर मेंटनेंस वर्कशॉप से तैयार होकर आयी है.


शुरूआत में हैं 6 कोच
पूर्वी रेल डिवीजन की पहल से शुरू इस सोलर युक्त ट्रेन की फिलहाल छह कोच से शुरूआत की गई है. हालांकि बाद में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी.


ट्रेन में क्या है खास
हरित डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है. इसमें इंजन बदलने का झंझट नहीं है. यात्रियों के बैठने के लिए पहले की तरह से सीट है साथ ही बिजली, पंखे की भी सुविधा है.

कब होगी रवाना
यह सहिबगंज से जमालपुर के लिये सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हर एक एक स्टेशन पर रुकते हुए यात्रियों को लेकर चलेगी और फिर वापस जमालपुर से सहिबगंज आएगी.


प्रभारी डीआरएम ने की शुरुआत
प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर पीके मिश्रा ने कहा कि सोलर युक्त ट्रेन खुलने से इंधन की बचत होगी और कार्बन डायऑक्साइड पर लगाम लगेगा. साथ ही इसमें किसी ध्वनि प्रदूषण की संभावना नहीं है.

Intro:झारखण्ड और बिहार के बीच सौर ऊर्जा संचालित पहली ट्रैन दौड़ी। पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल से हुआ शरू। प्रभारी डीआरएम ने हरी झंडी दिखकर ट्रैन को रवाना किया। इस ट्रेन का नाम हरित डीईएमयू ट्रैन रखा गया है । सहिबगंज से जमालपुर रेल खंड तक दौडेगी।
नोट- रिपोर्टर्स एप्प से विसुअल,बाइट फ़ाइल हो चुकी है।


Body:झारखण्ड और बिहार के बीच सौर ऊर्जा संचालित पहली ट्रैन दौड़ी। पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल से हुआ शरू। प्रभारी डीआरएम ने हरी झंडी दिखकर ट्रैन को रवाना किया।
स्टोरी-सहिबगंज- पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन की पहल से पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित 6 कोच की पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन सहिबगंज से बिहार के जमालपुर रेल खंड तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह सहिबगंज से खुलेगी और बिहार के जमालपुर तक चलेगी और फिर वापस सहिबगंज आएगी।
झारखण्ड और बिहार राज्य में यह पहली ट्रैन है जो सोलर युक्त पावर से चलेगी और इसका शुरुवात प्रभारी डीआरएम ने किया। इस ट्रेन का नाम हरित डीएमयू पैसेंजर ट्रेन रखा गया है।
प्रभारी डीआरएम ने कहा कि झारखंड और बिहार में यह पहली ट्रेन है जो साहिबगंज से बिहार के जमालपुर रेल खंड तक चलेगी ।सोलर युक्त ट्रैन खुलने से पहला की इंधन की बचत होगी और कार्बन डायऑक्साइड पर लगाम लगेगा या पूर्वी रेल डिवीजन है की पहल से सोलर युक्त पहली पैसेंजर ट्रेन आज से शुभारंभ हो रही है। जिसमें छह कोच होंगे बाद में और भी कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रभारी डीआरएम ने कहा कि यह साफ-सुथरी वातावरण को स्वस्थ रखने में सहायक है इसे किसी ध्वनि प्रदूषण की संभावना नहीं है। इसका अनुरक्षण खर्च बहुत कम है।
बाइट- पी के मिश्रा, प्रभारी डीआरएम


Conclusion:झारखंड और बिहार के बीच या पहेली सौर ऊर्जा से संचालित ट्रेन है जो साहिबगंज जमालपुर तक चलेगी आज इसकी शुरुआत साहेबगंज से हुई इससे इंधन की बचत और प्रदूषण पर भी कंट्रोल होगा पूर्वी रेल रेलवे मालदा डिविजन किआ सराहनीय कदम आज साहिबगंज में देखा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.