साहिबगंज: ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी होना कोई नई बात नहीं है. पटना मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में लोगों ने यात्रियों के बैग चुराने वाले एक ऐसे ही व्यक्ति को दबोच लिया. आरोपी भागलपुर जिले के परबत्ती निवासी का रहने वाला है और उसका नाम आशीष कुमार यादव है. हालांकि इस दौरान उसका एक साथी मोहम्मद सिंकु किसी तरह भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, चोला फाइनांस में काम करने वाले समस्तीपुर निवासी अजय कुमार मंगलवार की सुबह पटना मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस से साहिबगंज आ रहे थे. इसी दौरान कहलगांव स्टेशन के पास उनकी आंख लग गई. जैसे ही वे थोड़ी नींद लेने लगे वैसी ही आशीष कुमार यादव ने उनकी बैग चुरा ली और अपने साथी मोहम्मद सिंकु को दे दी. बैग में कंपनी का टैब, चार्जर, सात हजार रुपए, एटीएम और अन्य कागजात थे.
ये भी पढ़ें: इंटरस्टेट चोरों का एक ऐसा गिरोह जो कार से घटनाओं को देता था अंजाम, चार हुए गिरफ्तार
जैसे ही अजय की नींद टूटी उन्होंने देखा की उनका बैग नहीं है. जिसके बाद उन्होंने ट्रेन की बोगियों में अपने बैग की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उन्हें उसी बोगी में मौजूद आशीष पर शंक हुआ. उसके पास एक बैग भी था. जब अजय उससे पूछताछ करने लगा तभी एक दूसरे युवक ने भी अपने बैग के गायब होने की जानकारी दी. जब दोनों ने मिलकर बैग की खोजबीन शुरू की तो बैग आशीष के पास ही मिला. इसके बाद अजय ने अन्य यात्रियों के सहयोग से उसे पकड़ लिया और बांध दिया.
चोर के पकड़े जाने के बाद यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई भी की, इस दौरान ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. यात्री आशीष को लेकर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे जहां से उन्हें जीआरपी थाना भेज दिया गया. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अजय उसके बार में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों के चंगुल से आरोपी को मुक्त कराया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अजय कुमार नाम के युवक ने उसपर बैग चोरी का आरोप लगाया है लेकिन घटना ट्रेन में हुई है. मामले से जीआरपी को अवगत कराया जाएगा। आरोपित को इलाज कराने के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया जाएगा.