साहिबगंज: लॉकडाउन 4.0 में भी जिला ग्रीन जोन में बरकरार बना हुआ है. इसे सुरक्षित रखने के लिए धूप हो या वर्षा, इन चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को दंडित भी कर रहे हैं.
आम लोगों का सहयोग
ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट ने कहा कि उन्हें पुलिसकर्मी का भरपूर सहयोग मिल रहा है. शिफ्ट के अनुसार पुलिसकर्मी बदलते रहते हैं. आम लोगों का भी सहयोग मिलता है. कुछ उदंड लोगों को दंडित भी किया जाता है, ताकि डर से लोग घरों में रहे. तभी कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है. मजिस्ट्रेट ने कहा कि परिवार की याद आती है, लेकिन उन्हें खुशी है कि देशहित में हजारों परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. उन्हें खुशी है कि साहिबगंज जिला आज भी ग्रीन जोन में बरकरार है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में टमाटर की नहीं मिल रही है सही कीमत, किसान परेशान
प्रशासन अलर्ट
वहीं, मुख्यालय एसडीपीओ राजा मित्रा ने कहा कि फोर्स की कमी है, लेकिन पर्याप्त फोर्स में ही जिला को अच्छे से चला रहे हैं. सड़क मार्ग से हो या गंगा मार्ग से आने-जाने वालों पर पुलिस की नजर रहती है. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने इलाकों में तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है.