ETV Bharat / state

साहिबगंज कोरोना मुक्त जिला बना, ग्रीन जोन बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

झारखंड में कोरोना लगातार अपना विकराल रूप फैला रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रही है. ऐसे में साहिबगंज कोरोना मुक्त जिला बना हुआ है. लॉकडाउन तक इस जिले में एक भी कोविड-19 का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन की ग्रीन जोन बरकरार बनाए रखने के लिए और भी चुनौती बढ़ चुकी है.

साहिबगंज कोरोना मुक्त जिला बना,
साहिबगंज कोरोना मुक्त जिला बना
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:44 PM IST

Updated : May 30, 2020, 3:35 PM IST

साहिबगंज: झारखंड में कोरोना का खौफ बरकरार है. राज्य में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में साहिबगंज कोरोना मुक्त जिला बना है जोकि राहत भरी खबर है. जिले में यह स्थिति बरकरार बनाये रखने के लिए प्रशासन पर काफी दवाब है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. झारखंड का एकमात्र साहिबगंज ऐसा जिला है जो अभी तक कोरोना मुक्त है.

लगातार लॉकडाउन तक इस जिले में एक भी कोविड-19 का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. जिला प्रशासन और भी पूरी तरह सतर्क हो चुकी है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को पालन कराने के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

जिला प्रशासन की ग्रीन जोन बरकरार बनाए रखने के लिए और भी चुनौती बढ़ चुकी है. पहले से अधिक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती हो रही है. लगातार लोगो से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें, जिला प्रशासन का साथ दें, एक जिम्मेदार नागरिक बनें, घर में रहें सुरक्षित रहें.

बिहार और बंगाल से घिरा साहिबगंज बॉर्डर से आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ गंगा के रास्ते आने-जाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.

जांच अभियान तेज

शहर के चौक चौराहों पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है. सदर एसडीओ ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

केंद्र सरकार का जो भी निर्देश आता है उसे शतप्रतिशत लागू किया जा रहा है. दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूर पर विशेष नजर रखी जा रही है.

रेड जोन से आने वाले श्रमिकों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और उनकी जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा जाता है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला स्तर पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. सभी सीओ व बीडीओ को इस कार्य में लगा दिया गया है ताकि कहीं से भी कोई शिकायत न मिले.

गंगा के रास्ते पर विशेष नजर

पुलिस कप्तान ने कहा कि बॉर्डर से आने वाले प्रवासी लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. गंगा के रास्ते बिहार और बंगाल से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इस कार्य मे तीन थाना को लगाया गया है, 24 घंटे पुलिस मुस्तैद है. सभी की मदद से आगे भी साहिबगंज जिला कोरोना मुक्त बना रहेगा.

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी के प्रयास से साहिबगंज जिला अब तक कोरोना मुक्त है. अभी तक एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः 521 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 212 संक्रमित लोग हुए स्वस्थ

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस को पालन करने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर को भी होम क्वॉरेंटाइन और सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.

रेड जोन से आने वाले लोगों को थ्रोट स्वेप जांच के लिए हायर सेंटर भेजा जाता है. राजमहल अनुमंडल अस्पताल को कोविड-19 का विशेष हॉस्पिटल चिन्हित किया गया है.

जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था कर ली गई है यदि भविष्य में एक भी अब कोरोना से संक्रमित मरीज मिलता है तो उसकी जांच और बेहतर देख रेख के लिए जिला प्रशासन तैयार हैं फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि साहिबगंज जिला आगे भी कोरोना मुक्त जिला बना रहे.

साहिबगंज: झारखंड में कोरोना का खौफ बरकरार है. राज्य में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में साहिबगंज कोरोना मुक्त जिला बना है जोकि राहत भरी खबर है. जिले में यह स्थिति बरकरार बनाये रखने के लिए प्रशासन पर काफी दवाब है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. झारखंड का एकमात्र साहिबगंज ऐसा जिला है जो अभी तक कोरोना मुक्त है.

लगातार लॉकडाउन तक इस जिले में एक भी कोविड-19 का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. जिला प्रशासन और भी पूरी तरह सतर्क हो चुकी है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को पालन कराने के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

जिला प्रशासन की ग्रीन जोन बरकरार बनाए रखने के लिए और भी चुनौती बढ़ चुकी है. पहले से अधिक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती हो रही है. लगातार लोगो से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें, जिला प्रशासन का साथ दें, एक जिम्मेदार नागरिक बनें, घर में रहें सुरक्षित रहें.

बिहार और बंगाल से घिरा साहिबगंज बॉर्डर से आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ गंगा के रास्ते आने-जाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.

जांच अभियान तेज

शहर के चौक चौराहों पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है. सदर एसडीओ ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

केंद्र सरकार का जो भी निर्देश आता है उसे शतप्रतिशत लागू किया जा रहा है. दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूर पर विशेष नजर रखी जा रही है.

रेड जोन से आने वाले श्रमिकों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और उनकी जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा जाता है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला स्तर पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. सभी सीओ व बीडीओ को इस कार्य में लगा दिया गया है ताकि कहीं से भी कोई शिकायत न मिले.

गंगा के रास्ते पर विशेष नजर

पुलिस कप्तान ने कहा कि बॉर्डर से आने वाले प्रवासी लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. गंगा के रास्ते बिहार और बंगाल से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इस कार्य मे तीन थाना को लगाया गया है, 24 घंटे पुलिस मुस्तैद है. सभी की मदद से आगे भी साहिबगंज जिला कोरोना मुक्त बना रहेगा.

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी के प्रयास से साहिबगंज जिला अब तक कोरोना मुक्त है. अभी तक एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः 521 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 212 संक्रमित लोग हुए स्वस्थ

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस को पालन करने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर को भी होम क्वॉरेंटाइन और सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है.

रेड जोन से आने वाले लोगों को थ्रोट स्वेप जांच के लिए हायर सेंटर भेजा जाता है. राजमहल अनुमंडल अस्पताल को कोविड-19 का विशेष हॉस्पिटल चिन्हित किया गया है.

जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था कर ली गई है यदि भविष्य में एक भी अब कोरोना से संक्रमित मरीज मिलता है तो उसकी जांच और बेहतर देख रेख के लिए जिला प्रशासन तैयार हैं फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि साहिबगंज जिला आगे भी कोरोना मुक्त जिला बना रहे.

Last Updated : May 30, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.