साहिबगंज: वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों में जुटी है. लगातार ट्रायल किए जा रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनवरी 2021 तक वैक्सीन सभी राज्य और जिला स्तर पर मुहैया करायी जाएगी. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः 40 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाजा बनाने का विरोध, कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन
वैक्सीन रखने की व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी
साहिबगंज में जिला स्तर पर दो बार टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हो चुकी है. इस टास्क फोर्स में आगामी कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. कोल्ड चैन को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि जिला स्तर पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था और प्रखंड स्तर पर रखने की समुचित व्यवस्था हो सके. प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिये गये हैं. उपायुक्त ने कहा कि जिला पूरी तरह कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयार हो चुका है सभी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर्स को अलर्ट किया गया. सभी को माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सभी फ्रीज और डीप फ्रीजर को भी दुरुस्त कर लिया गया है.