ETV Bharat / state

AC वाला दफ्तर छोड़ खेत में उतर गए DC, धान रोपकर बढ़ाया किसानों का मनोबल - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में उपायुक्त किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए धनरोपनी करने खेत में उतरें. वहीं, उन्होंने किसानों को कई लाभकारी योजनाओं से अवगत भी कराया.

धनरोपनी करते डीसी और अन्य
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 5:26 PM IST

साहिबगंजः जिले में मानसून की देरी ने किसानों को मायूस किया तो जिले के उपायुक्त उनका हौसला बढ़ाने के लिए खुद खेत में उतर गए. राजमहल के सिंघी दालान पहुंचे डीसी राजीव रंजन ने आस्तीन समेटा, पतलून ऊपर की और सीधे धान का बिचड़ा लेकर रोपनी करने लगे. डीसी को यूं धान रोपते करते देख उनके मातहतों ने भी धूप और कीचड़ की परवाह छोड़ कर उनका हाथ बंटाया. डीसी के इस कदम से किसानों का हौसला बढ़ा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कथित नरबलि मामला: टॉफी के बहाने बच्ची को बुलाया था घर, फिर कर दी हत्या, आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास

किसान गुरु गोष्ठी में शरीक

डीसी राजीव रंजन किसान गुरु गोष्ठी में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाले फायदों को बताया.

उन्होंने बताया कि जिन किसानों के नाम भू अभिलेख में दर्ज हैं, वे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच हजार रुपए प्रति एकड़ तक हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा जिन किसानों के पास खेती योग्य दो हेक्टेयर तक जमीन है, वे 6 हजार रुपए सालाना रकम प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-असम: बाढ़ की चपेट में 21 जिलों के 4 लाख लोग, राहत कार्य में जुटी NDRF और SDRM की टीम

हर किसान तक पहुंचे लाभ

साहिबगंज जिले में करीब 32 हजार किसान हैं. सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि हर किसान को योजनाओं का फायदा मिल सके. डीसी के इस प्रयास से किसानों तक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा और वे योजनाओं का लाभ लेने के साथ पूरे हौसले से खेती-किसानी कर सकेंगे.
2010 बैच के आईएएस अफसर राजीव रंजन ने इसी महीने साहिबगंज के उपायुक्त के तौर पर पदभार संभाला है. इससे पहले वे राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में इस जिले में काम कर चुके हैं.

साहिबगंजः जिले में मानसून की देरी ने किसानों को मायूस किया तो जिले के उपायुक्त उनका हौसला बढ़ाने के लिए खुद खेत में उतर गए. राजमहल के सिंघी दालान पहुंचे डीसी राजीव रंजन ने आस्तीन समेटा, पतलून ऊपर की और सीधे धान का बिचड़ा लेकर रोपनी करने लगे. डीसी को यूं धान रोपते करते देख उनके मातहतों ने भी धूप और कीचड़ की परवाह छोड़ कर उनका हाथ बंटाया. डीसी के इस कदम से किसानों का हौसला बढ़ा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कथित नरबलि मामला: टॉफी के बहाने बच्ची को बुलाया था घर, फिर कर दी हत्या, आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास

किसान गुरु गोष्ठी में शरीक

डीसी राजीव रंजन किसान गुरु गोष्ठी में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाले फायदों को बताया.

उन्होंने बताया कि जिन किसानों के नाम भू अभिलेख में दर्ज हैं, वे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच हजार रुपए प्रति एकड़ तक हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा जिन किसानों के पास खेती योग्य दो हेक्टेयर तक जमीन है, वे 6 हजार रुपए सालाना रकम प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-असम: बाढ़ की चपेट में 21 जिलों के 4 लाख लोग, राहत कार्य में जुटी NDRF और SDRM की टीम

हर किसान तक पहुंचे लाभ

साहिबगंज जिले में करीब 32 हजार किसान हैं. सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि हर किसान को योजनाओं का फायदा मिल सके. डीसी के इस प्रयास से किसानों तक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा और वे योजनाओं का लाभ लेने के साथ पूरे हौसले से खेती-किसानी कर सकेंगे.
2010 बैच के आईएएस अफसर राजीव रंजन ने इसी महीने साहिबगंज के उपायुक्त के तौर पर पदभार संभाला है. इससे पहले वे राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में इस जिले में काम कर चुके हैं.

Intro:डीसी किसान बन खेत मे किया धनरोपनी। कहा बत्तीस हजार किसानों को मिलेगा पीएम और सीएम किसान योजना का लाभ।
स्टोरी-सहिबगंज- आज जिला के उपायुक्त राजमहल में किसान गुरु गोष्टी में शरीक होने पहुचे। लेकिन सर्वप्रथम उपायुक्त ने किसान के साथ खेत मे उतरकर धनरोपनी किया। किसानों के साथ धनरोपनी कर काफी खुश दिखे। उपायुक्त के साथ सभी पदाधिकारीयो ने धनरोपनी कर किसानों के मनोबल को बढ़ाया।
उपायुक्त ने राजमहल के सिंघी दालान में आयोजित किसान गुरु गोष्टी में शरीक हुए और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाले योजना को बताया और जल्द से जल्द अपने प्रखंड में खेतों के पेपर जमकर लाभ लेने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि बहुत ऐसे किसान है जो इस योजना का लाभ नही उठा पाए है जिले कुल बत्तीस हजार किसान है जिन्हें इन दोनों योजनाओं का लाभ देने है। कहा कि आज किसान के साथ धनरोनी कर एक मैसेज देने का काम किया है।
बाइट- राजीव रंजन, डीसी, सहिबगंजBody:फगफदConclusion:फुफ्यूग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.