ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज की बेटी ने झारखंड राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक जीता, डीसी-एसपी समेत खेल प्रेमियों ने दी बधाई - एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव

9वीं झारखंड राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में साहिबगंज की बेटी कोमोला कुमारी ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जिले का मान बढ़ाया है. उसने प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है. इसके पूर्व भी वह राष्ट्रीय जूनियर वुशु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-July-2023/jh-sah-04-palyer-jh10026_10072023145719_1007f_1688981239_397.jpg
Silver Medal In Jharkhand Level Wushu Championship
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:47 PM IST

साहिबगंज: झारखंड राज्य वुशु एसोसिएशन रांची द्वारा धनबाद में नौ से 10 जुलाई तक आयोजित 9वीं झारखंड राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में जिला वुशु संघ के बैनर तले जिले के बरहरवा निवासी कोमोला कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है. इसके पूर्व पिछले वर्ष केरल में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर वुशु चैंपियनशिप में कोमोला कुमारी ने राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढ़ें-ऐसा भी होता है! बेटी पैदा होने पर पिता ने मां का दाना-पानी किया बंद, ससुर पर चलाया चाकू

डीसी-एसपी सहित खेलप्रेमियों ने दी बधाईः कोमोला कुमारी की इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, जिला वुशु संघ के सचिव सह कोच मृत्युंजय राय, वुशु संघ के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, पिंकू कुमार, एथलेटिक कोच योगेश यादव,अशोक कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

साहिबगंज में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहींः गौरतलब है कि झारखंड का साहिबगंज काफी पिछड़ा जिला है, लेकिन यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में साहिबगंज से एथलेटिक से जुड़े खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साहिबगंज में सिदो कान्हू स्टेडियम स्थित डे बोर्डिंग आवासीय व्यवस्था है, जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. साहिबगंज स्टेडियम का विस्तारीकरण नेशनल स्तर का होना था, लेकिन कुछ तकनीकी वजह से नहीं हो पाया.

खिलाड़ियों को मिल रहा प्रशासन का सहयोगः जिला के एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव ने बताया कि साहिबगंज जिला पिछड़ा होने के वजह से साहिबगंज को केंद्र सरकार आकांक्षा योजना में रखा गया है. जिसे केंद्र सरकार के द्वारा पर्याप्त फंड जिला प्रशासन को मुहैया कराया जाता है. आज जो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा राज्य और केंद्र स्तर पर दिखा रहे हैं इसका श्रेय जिला प्रशासन को भी जाता है. क्योंकि जिला प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों के सहयोग के लिए तैयार रहता है.

साहिबगंज: झारखंड राज्य वुशु एसोसिएशन रांची द्वारा धनबाद में नौ से 10 जुलाई तक आयोजित 9वीं झारखंड राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में जिला वुशु संघ के बैनर तले जिले के बरहरवा निवासी कोमोला कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है. इसके पूर्व पिछले वर्ष केरल में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर वुशु चैंपियनशिप में कोमोला कुमारी ने राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढ़ें-ऐसा भी होता है! बेटी पैदा होने पर पिता ने मां का दाना-पानी किया बंद, ससुर पर चलाया चाकू

डीसी-एसपी सहित खेलप्रेमियों ने दी बधाईः कोमोला कुमारी की इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, जिला वुशु संघ के सचिव सह कोच मृत्युंजय राय, वुशु संघ के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, पिंकू कुमार, एथलेटिक कोच योगेश यादव,अशोक कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

साहिबगंज में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहींः गौरतलब है कि झारखंड का साहिबगंज काफी पिछड़ा जिला है, लेकिन यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में साहिबगंज से एथलेटिक से जुड़े खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साहिबगंज में सिदो कान्हू स्टेडियम स्थित डे बोर्डिंग आवासीय व्यवस्था है, जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. साहिबगंज स्टेडियम का विस्तारीकरण नेशनल स्तर का होना था, लेकिन कुछ तकनीकी वजह से नहीं हो पाया.

खिलाड़ियों को मिल रहा प्रशासन का सहयोगः जिला के एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव ने बताया कि साहिबगंज जिला पिछड़ा होने के वजह से साहिबगंज को केंद्र सरकार आकांक्षा योजना में रखा गया है. जिसे केंद्र सरकार के द्वारा पर्याप्त फंड जिला प्रशासन को मुहैया कराया जाता है. आज जो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा राज्य और केंद्र स्तर पर दिखा रहे हैं इसका श्रेय जिला प्रशासन को भी जाता है. क्योंकि जिला प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों के सहयोग के लिए तैयार रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.